Gurugram Air Pollution: गुरुग्राम में दमघोंटू हवा का कहर जारी! जानें- अब तक क्या क्या पाबंदियां लगीं?
Gurugram Air Pollution Today: गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर अभी भी गंभीर स्थिति में है. इसे देखते हुए यहां विभिन्न प्रकार के प्रतिबंध लगाए गए हैं जिनमें निर्माण संबंधित प्रतिबंध भी शामिल है.
![Gurugram Air Pollution: गुरुग्राम में दमघोंटू हवा का कहर जारी! जानें- अब तक क्या क्या पाबंदियां लगीं? Gurugram administration has imposed several restriction amid severe air quality index Gurugram Air Pollution: गुरुग्राम में दमघोंटू हवा का कहर जारी! जानें- अब तक क्या क्या पाबंदियां लगीं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/09/49050a81f0c4897c92c0c55cebfd1f101699532679487490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram News: गुरुग्राम (Gurugram)में प्रदूषण का स्तर बढ़ते ही लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी है. य़हां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 450 से भी ऊपर पहुंच गया है जिसके कारण ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) की स्टेज-4 लागू कर दी गई है. जिसके बाद शहर में कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं. गुरुग्राम प्रशासन द्वारा जारी आदेशों के अनुसार दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में डीजल के कमर्शियल वाहनों के प्रवेश को पूरी तरह से रोक दिया गया है. केवल आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा.
इसके अलावा सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहन ही दिल्ली-एनसीआर में चल सकेंगे. प्रदूषण के स्तर को देखते हुए स्कूलों की फिजिकल क्लास बंद कर ऑनलाइन क्लास लगाए जाने की सलाह दी गई है. इसके अलावा हर तरह का निर्माण कार्य भी बंद कर दिया गया है.
जरूरत न हो तो घर से काम कराने की सलाह
वहीं, शहर में वाहन कम से कम चले इसको देखते हुए यह भी सलाह दी गई है कि ऑफिसों में 50 प्रतिशत स्टाफ को ही बुलाया जाए. शेष 50 प्रतिशत स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम दिया जाए. इतना ही नहीं यह भी सलाह दी गई है कि यदि कर्मचारियों को कार्यालय में बुलाना आवश्यक न हो तो उनसे वर्क फ्रॉम होम ही कराया जाए.
प्रशासन अपने स्तर पर स्कूल में कर सकता है छुट्टी
यह भी सलाह दी गई है कि अगर जरूरत पड़े तो प्रशासन अपने स्तर पर स्कूल की छुट्टी डिक्लेयर कर सकता है. इसके साथ ही प्रदूषण नियंत्रण के लिए वाहनों के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूला भी लागू किया जा सकता है. प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही प्रशासन को वह सभी कार्य करने होंगे जिससे प्रदूषण केस्तर को कम करने में मदद की जा सके और शहर के वातावरण को साफ रखा जा सके.
ये भी पढ़ें- Black Fungus: पंजाब में बढ़ते ब्लैक फंगस पर कांग्रेस मुखिया राजा वडिंग की भी आई प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)