Gurugram Rain: भारी बारिश से बेहाल गुरुग्राम! प्रशासन ने कॉरपोरेट ऑफिस वालों को घर के काम करने की दी सलाह, स्कूल भी रहेंगे बंद
Gurugram News: गुरुग्राम में रविवार को भारी बारिश के बाद जलभराव हो गया. प्रशासन ने कॉरपोरेट ऑफिस में काम करने वालों को सोमवार को घर से काम करने तथा स्कूलों को छुट्टी की घोषणा करने की सलाह दी.
![Gurugram Rain: भारी बारिश से बेहाल गुरुग्राम! प्रशासन ने कॉरपोरेट ऑफिस वालों को घर के काम करने की दी सलाह, स्कूल भी रहेंगे बंद Gurugram affected by heavy rains, administration advised corporate office people to do household chores, schools will also remain closed Gurugram Rain: भारी बारिश से बेहाल गुरुग्राम! प्रशासन ने कॉरपोरेट ऑफिस वालों को घर के काम करने की दी सलाह, स्कूल भी रहेंगे बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/e6505d50c604add12049dd13ae37c1a21680139620574169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram Rain: गुरुग्राम में रविवार को भारी बारिश के बाद जगह-जगह पर जलभराव हो गया और कई हिस्सों में यातायात जाम हो गया. प्रशासन ने कॉरपोरेट ऑफिस में काम करने वालों को सोमवार को घर से काम करने तथा स्कूलों को छुट्टी की घोषणा करने की सलाह दी है. भारी बारिश से शहर में बहुत खराब स्थिति पैदा हो गयी है. सड़कों, उद्यानों, अंडरपास, बाजारों और यहां तक कि स्कूलों एवं अस्पतालों में जलभराव हो गया.
प्रशासन की अपील- जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलने
डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव ने लोगों से घरों में ही रहने और जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलने की अपील की है. उन्होंने यह भी कहा कि कॉरपोरेट कार्यालयों को भी सोमवार को अपने कर्मियों को घर से काम करने की सलाह देने को कहा गया है ताकि वर्षा रूकते ही सड़कों से पानी हटाया जा सके. जिला प्रशासन की ओर से परामर्श जारी होने के बाद सोमवार को शहर में निजी विद्यालयों के बंद रहने की संभावना है.
शहर में दोपहर तक 150 मिलीमीटर वर्षा
डीएवी पब्लिक स्कूल (सेक्टर 14) के प्रिंसिपल की ओर से जारी संदेश में कहा गया है कि, 'रूक-रूक हो रही बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है और आना-जाना बहुत कठिन है. इसलिए , जिला प्रशासन के आदेश पर विद्यार्थियों की सुरक्षा के वास्ते विद्यालय कल बंद रहेंगे.' अधिकारियों के अनुसार गुरुग्राम में शनिवार पूरी रात बारिश हुई जो सुबह तक भी जारी रही. शहर में दोपहर तक 150 मिलीमीटर वर्षा हुई है.
जलभराव से लगे लंबे जाम
सोशल मीडिया पर घुटने तक पानी में यात्रियों के आने-जाने के फोटो एवं वीडियो नजर आ रहे हैं. इससे शहर की जल निकासी व्यवस्था के असरदार होने पर चिंता प्रकट की जा रही है. ट्रैफिक पुलिस विभाग की ओर कहा गया है कि, लगातार बारिश से जलभराव हो गया है तथा यातायात बहुत धीमा है. इसलिए हम आप सभी से केवल जरूरी होने पर ही घर से बाहर जाने का अनुरोध करते हैं. असुविधा के लिए खेद है.'
कहां-कहां हुआ जलभराव
उसने कहा कि हिमगिरि चौक, अग्रवाल धर्मशाला चौक, शीतला माता मंदिर रोड , कन्हाई चौक, राजीव चौक, एम जी रोड और सोहना रोड एवं अन्य स्थानों पर जलभराव की गंभीर समस्या नजर आई. उद्योग विहार, रोजवुड सिटी, मालीबू टाउन, सेक्टर 14,17 और 31 में भी पानी जमा हो गया है. दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे से गुजर रहे यात्रियों का बहुत बुरा अनुभव रहा क्योंकि नरसिंहपुर के समीप मुख्य मार्ग और सर्विस लेन पानी में डूब गये थे.
सड़कों पर गाड़ियों के भारी जाम
शहर की कई सड़कों पर गाड़ियों के भारी जाम की खबर है. पुलिस उपायुक्त (यातायात) विरेंद्र विज ने कहा कि अंदर की सड़कों और एक्सप्रेस वे पर गाड़ियों की गति धीमी है लेकिन कोई भीड़ भाड़ नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी हालात को संभाल रहे हैं. यादव ने कहा कि नगर निकाय एजेंसियों की कई टीम पंप की मदद से सड़कों से पानी हटाने में जुटी हैं. गुरूग्राम के लोगों ने समय से नालों की सफाई नहीं कराने को लेकर गुरुग्राम नगर निगम और गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की निंदा की है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)