Gurugram Weather News: गुरुग्राम में चिलचाती गर्मी से राहत के संकेत नहीं, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Gurugram Weather News: उमस वाली गर्मी और लू ने गुरुग्राम वासियों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया है. वहीं मौसम विभाग ने भी अगले पांच दिनों तक हरियाणा में तेज लू चलने की संभावना जताई है.
Gurugram News: हरियाणा (Haryana) में गर्मी का प्रकोप अभी भी जारी है. वहीं गुरुग्राम (Gurugram) में भी लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में यहां पर अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
वहीं गर्मी का देखते हुए मौसम विभाग ने पहले ही गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित दक्षिण हरियाणा क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया था. इसके साथ ही सोमवार को लू चलने का भी अंदाजा लगाया था. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अगले कुछ दिनों में गर्मी से कोई बड़ी राहत नहीं मिलेगी. इस सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान 42 से 44 के बीच रहने की संभावना है.
पांच दिनों तक जारी रहेगा गर्मी का प्रकोप
हरियाणा में रविवार को अलग-अलग इलाकों में हीटवेव की स्थिति देखी गई है और सोमवार को भी गुरुग्राम और राज्य के अन्य दक्षिणी हिस्सों में भी ऐसी ही संभावना है. इसके साथ ही अगले पांच दिनों में भी तापमान अधिक रहने की बात कही गई है. हालांकि 10 और 11 जून को कुछ बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है. वहीं बीते रविवार को शहर में छुट्टी का दिन होने के बावजूद दिन के समय गर्म हवाएं चलने से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और लोगों को घरों में रहने को मजबूर होना पड़ा.
11 जून से राहत की उम्मीद
वहीं राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में भी रविवार को हीटवेव और गंभीर लू की स्थिति देखी गई. इसके पहले शनिवार को अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 44.2 डिग्री सेल्सियस हो गया था. जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. कुछ स्टेशनों पर न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया. आईएमडी की मानें तो 11 जून से राहत की उम्मीद है.
In Pics: पंजाबी कुड़ी Sargun Mehta ने शरारा सूट में बिखेरे हुस्न के जलवे, तस्वीरें हुई वायरल