Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में एक अनोखे फ्रॉड का मामला सामने आया है. टिकट बुकिंग के नाम पर एयरलाइंस कंपनी के ही कर्मचारी ने एयर इंडिया (Air India) को करोड़ों का चूना लगा दिया. कर्मचारी ने ग्राहकों की टिकट तो बुक कर दी, लेकिन इसके पेमेंट को एयर इंडिया के बैंक खाते में ट्रांसफर करने की बजाय अपने अकाउंट में ट्रांसफर करता रहा. इसका खुलासा तब हुआ जब एयर इंडिया की ओर से अपने खाते की जांच कराई गई. जांच के दौरान करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी मिलने कर एयर इंडिया की तरफ से साइबर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया.


पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद एयर इंडिया के कॉल सेंटर IGT Solutions कंपनी में काम करने वाले रोशन मिश्रा उर्फ राधे मोहन उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. आरोपी ने अपने शातिर दिमाग का इस्तेमाल कर एयर इंडिया को करोड़ों का चूना लगाया. दरअसल, एयर इंडिया ने एयरलाइंस में सफर करने वाले ग्राहकों के लिए एक कॉल सेंटर स्थापित किया हुआ है. एयर इंडिया की तरफ से IGT Solutions कंपनी को टिकट बुकिंग, कस्टमर सर्विस और रिफंड की अथॉरिटी दी हुई है.


टिकट बुक करने वाले एजेंट के साथ मिलकर किया फ्रॉड


इसी कॉल सेंटर में रोशन मिश्रा भी कार्य करता है. एसीपी साइबर क्राइम विपिन अहलावत के मुताबिक तो रोशन ने कंपनी का यूजर आईडी और पासवर्ड का एयर टिकट बुक करने वाले एजेंट के साथ मिलकर दुरुपयोग किया और कई टिकट बुक कर ली. साथ ही इन टिकट की राशि एयर इंडिया के खाते में जमा कराने की बजाए यह अपने खाते में जमा करता रहा.


एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस


विपिन अहलावत के अनुसार आरोपी ने लूप होल का फायदा उठाकर एयरलाइंस के साथ फ्रॉड किया था. वहीं इस मामले में एक अन्य आरोपी भागीरथ को पहले ही पुलिस टीम की ओर से गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस टीम की ओर से आरोपी रोशन के कब्जे से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है. जांच के दौरान पता लगेगा कि आरोपी की तरफ से अब तक कुल कितना फ्रॉड किया जा चुका है.


यह भी पढ़ें: Haryana Crime News: पानीपत में PUBG नहीं खेलने देने पर नाबालिग ने की दोस्त की हत्या, चार दिन बाद बिना हाथों के मिला शव