Gurugram News: गुरुग्राम में चार दिवसीय बाल महोत्सव का आगाज, एक हजार से ज्यादा बच्चे ले रहे हैं हिस्सा
Gurugram Bal Mahotsav 2023: गुरुग्राम के एडीसी हितेश कुमार मीणा ने देवी सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवलित कर बाल महोत्सव की शुरुआत की. वहीं बच्चों ने गणेश वंदना की प्रस्तुति से समारोह का आगाज किया.
Haryana News: गुरुग्राम (Gurugram) में सांस्कृतिक और सहपाठ्य गतिविधि कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है. कार्यक्रम के शुभारंभ पर गुरुग्राम के एडीसी हितेश कुमार मीणा (Hitesh Kumar Meena) ने कहा कि सांस्कृतिक, खेल और रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने से बच्चों का सही मायने में सर्वांगीण विकास होता है. अभिभावकों को समय-समय पर अपने बच्चों को इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए. सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय बाल महोत्सव का शुभारंभ हुआ.
एडीसी ने कार्यक्रम के शुभारंभ पर देवी सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर इस चार दिवसीय महोत्सव की शुरुआत की. नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गणेश वंदना की प्रस्तुति से समारोह का आगाज किया. मुख्य अतिथि एडीसी हितेश मीणा ने कहा कि सहपाठ्य गतिविधियों में भाग लेने से बच्चों में आत्मविश्वास की भावना प्रबल होती है और वे कुछ न कुछ रचनात्मक कार्य करने के लिए तत्पर रहते हैं. समारोह की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए एडीसी ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा विद्यमान रहती है, बस आवश्यकता है उनको एक अवसर देने की. एडीसी ने कहा कि जो टीमें प्रथम स्थान पर न आए तो उनके बच्चे निराश न हों. भविष्य में और मेहनत कर वे भी अव्वल आ सकते हैं.
महोत्सव में अलग-अलग स्कूलों के बच्चे शामिल
जिला बाल कल्याण परिषद के चेयरमैन और उपायुक्त निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में आयोजित किए जा रहे इस महोत्सव में अलग-अलग स्कूलों के एक हजार से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं. बाल महोत्सव-2023 में आज छात्र-छात्राओं ने हरियाणवी, राजस्थानी, हिमाचल और पंजाब के लोकनृत्य प्रस्तुत किए. इसके अलावा बच्चों ने क्ले मॉडलिंग, बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट के सुदंर मॉडल बनाए हुए थे.
धार्मिक प्रतीकों के महत्व के बारे में समझाया गया
एडीसी हितेश कुमार मीणा ने बच्चों की ओर से तैयार किए गए इन मॉडलों की प्रशंसा की और उन्हें धार्मिक प्रतीकों के महत्व के बारे में समझाया. यह महोत्सव 20 अक्टूबर तक जारी रहेगा. आयोजन के लिए दो मंच और एक प्रदर्शनी स्टॉल लगाई गई है. बेर पाको बारा मासा...पिया ले के आई जवार खेत मैं, बिजली पाटी बरसै बादली... मन्नै कर दिया ऊंचा नाम मेरे हरियाणे का आदि गीतों पर छात्राओं ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किए. जगन्नाथ बाल आश्रम की छात्राओं की ओर से दिखाई गई योगासन प्रस्तुति को भी काफी सराहा गया.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें- Gurugram News: मिलेनियम सिटी में राम बारात के बाद माता सीता की हुई विदाई, जानें फिर क्या हुआ?