Gurugram Bandhwari Landfill Fire News: हरियाणा में गुरुग्राम के बंधवाड़ी में लैंडफिल साइट पर आग लग गई है. आग लगने के बाद वहां धुएं का गुबार उठा रहा है. इससे आस-पास के लोगों को परेशानी हो रही है. फिलहाल आग को बुझाने की कोशिश शुरू कर दी गई है.
इससे पहले दिल्ली में गाजीपुर लैंडफिल साइट (कचरा एकत्र करने की जगह) पर रविवार शाम भीषण आग लग गई. गाजीपुर लैंडफिल में लगी आग से निकलने वाले जहरीले धुएं की वजह से स्थानीय निवासियों ने सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की और कूड़े के ढेर को लेकर नेताओं को कोसा.
पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर ‘लैंडफिल साइट’ पर भीषण आग लगने के कुछ घंटों बाद सोमवार को भी वहां से धुएं का घना गुबार उठता रहा. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार, कचरे के विशाल पहाड़ से उत्पन्न गैस के कारण रविवार शाम ‘लैंडफिल’ में भीषण आग लग गई.
आग पर पाया गया काबू
दमकल सेवा के महानिदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है. कूड़े के ढेर का एक हिस्सा टूट जाने से ‘लैंडफिल’ से सटी टिन पैनल से बनी दीवार भी गिर गई. पोल्ट्री मार्केट की तरफ कई मीटर लंबी दीवार खड़ी की गई थी.
‘लैंडफिल’ के पास स्थित घड़ोली गांव के राम कुमार ने कहा, ‘‘आग लगे हुए 15 घंटे हो गए हैं. यह धुआं कोई आम धुआं नहीं है, यह बहुत जहरीला है. हम जलन के कारण अपनी आंखें खुली नहीं रख पा रहे हैं और सांस लेने में कठिनाई हो रही है." उन्होंने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और दिल्ली सरकार पर उन्हें बेहतर जीवन देने के लिए कोई कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें- Congress Candidate List: पंजाब की दो और सीटों पर कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार, किसे दिया मौका?