Gurugram Accident: गुरुग्राम में ट्रक की टक्कर से कांवड़िये की मौत, प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे किया जाम
Road Accident: गुरुग्राम में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार कांवड़िये की मौत पर हंगामा मच गया. घटना के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे को जाम कर दिया.
Haryana Road Accident: हरियाणा के गुरुग्राम में तेज रफ्तार ट्रक ने आज (बुधवार) बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में 17 वर्षीय बाइक सवार कांवड़िये की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के विरोध में कांवड़ियों ने प्रदर्शन कर दिल्ली-जयपुर राजमार्ग को बाधित कर दिया. पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारी मुआवजे की मांग कर रहे थे.
दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम की खबर पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को मृतक के परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दिया. आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शनकारी जाम खोलने पर राजी हो गयी.
हादसे के बाद चालक मौके पर ट्रक छोड़कर भाग गया. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को बाद में गिरफ्तार कर लिया. 27 वर्षीय चालक कुलदीप के खिलाफ खेड़की दौला थाने में मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार तड़के करीब 2.50 बजे हुई. हेमंत मीणा नामक कांवड़िया अन्य साथियों संग राजस्थान के कोटपुतली जा रहा था.
ट्रक और बाइक की टक्कर में कांवड़िये की मौत
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हेमंत मीणा ने मौके पर दम तोड़ दिया. जबकि उसके साथ दो अन्य कांवड़िये अभिषेक मीणा और योगेश कुमावत गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि मौके पर अन्य कांवड़िये भी इकट्ठा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-जयपुर राजमार्ग के दोनों ओर को बाधित कर दिया.
प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे किया जाम
सूचना मिलने पाकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और एसडीएम मौके पर पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित परिवार के लिए सरकारी नौकरी, 50 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों के मुफ्त इलाज की मांग की. एसडीएम ने प्रदर्शनकारियों की मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. आश्वासन मिलने के बाद सुबह करीब छह बजे सड़क खोलने पर सहमति बनी.
ये भी पढ़ें-
Gurugram: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पकड़ी साइबर ठग की चाल, बैंक जैसी वेबसाइट बनाने के लिए मांगे 20 हजार