Gurugram Murder Case: गुरुग्राम सदर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है. सोहना रोड पर रोडरेज की घटना के बाद बस चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल की गयी कार को जब्त कर लिया है. आरोपियों की पहचान विक्की, ललित और सागर के रूप में हुई है. तीनों दिल्ली के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि 15 जून को आरोपी बादशाहपुर से कपड़े की खरीदारी के बाद वापस दिल्ली जा रहे थे.


सेक्टर-48 क्षेत्र में जेएमडी मेगापॉलिस बिल्डिंग के पास दीनू की बस का कार से टक्कर हो गया. कार सवार लोगों ने बस चालक दीनू की बुराई तरह पिटाई कर दी. मारपीट के बाद कार सवार मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. चोट की वजह से इलाज के दौरान दीनू ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. 16 जून को परिजनों ने पुलिस से शिकायत की.


रोडरेज में बस चालक की पीट-पीटकर हत्या, तीन गिरफ्तार


उन्होंने बताया कि दीनू की अनजान लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है. भाई के मुताबिक दीनू ड्राइवरी करता था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. तफ्तीश के दौरान विक्की, ललित और सागर को गिरफ्तार कर लिया. जांच टीम में प्रबंधक निरीक्षक अर्जुन देव, पीएसआई अंकित, एसआई मंजीत, एएसआई प्रदीप शामिल रहे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गयी कार को जब्त कर लिया है. 


(रिपोर्ट- राजेश यादव)


किरण चौधरी के BJP में जाते ही कांग्रेस नेताओं पर भड़कीं कुमारी शैलजा, 'मां-बेटी के साथ...'