Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) जिले के बुढ़ेड़ा गांव में नहर टूट जाने का मामला सामने आया है. मंगलवार सुबह 6 बजे के करीब की ये घटना बताई जा रही है. नहर टूट जाने की वजह से फसल पानी-पानी हो गई. खेतों में पानी भर जाने की वजह से फसलें पानी-पानी हो गई. नहर टूट जाने के कारण गांव के पास करीब 50 एकड़ गेहूं और सरसों की फसल पानी में डूब गई. सूचना पाकर नहर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टूटी नहर को दुरुस्त करना शुरू कर दिया.
पानी के तेज बहाव के कारण टूटी नहर पर बांध बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. दोपहर 12 बजे तक कर्मचारी नहर को सही करने में जुटे रहे. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह 6 बजे सैर पर नहर की तरफ गए कुछ ग्रामीणों ने खेतों में पानी भरा देखा. कुछ दूरी पर आगे जाकर देखा तो करीब 100 फिट में नहर टूटी हुई थी. इसी कारण से नहर के साथ गेहूं और सरसों की फसल पानी से लबालब हो गई. खेतों में पानी ही पानी नजर आ रहा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव के प्रमुख व्यक्तियों को दी. इसके बाद नहर टूट जाने की सूचना नहर विभाग की टीम को दी गई.
करीब 50 एकड़ फसल पानी में डूबी
ग्रामीणों की सूचना पर सुबह करीब 8 बजे नहर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नहर को दुरुस्त करने के प्रयास में जुट गई. तब तक क्षेत्र में करीब 50 एकड़ फसल पानी में डूब चुकी थी. नहर विभाग की टीम ने नहर के बांध को दुरुस्त करना शुरू किया. पानी के तेज बहाव के कारण यह काम आसान नहीं था. कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने भी बांध को सही करने में सहयोग किया.
ग्रामीण बोले- कंडम हो चुकीं नहर की दीवारें
वहीं बुढेड़ा निवासी सन्नी शर्मा ने बताया कि नहर पूरी तरह से कंडम हो चुकी है. पहले नहर पक्की बनाई गई थी. अब नहर की दीवारें खराब हो चुकी हैं.लेकिन नहर में अब कोई मजबूती नहीं है. नहर को मिट्टी लगाकर ही काम चलाया जा रहा है. कई बार नहर टूटने का खतरा पैदा हुआ है. फिर भी नहर पर कुछ काम नहीं हो रहा. खबर लिखे जाने तक भी नहर को दुरुस्त करने के लिए नहर विभाग के कर्मचारी मशक्कत कर रहे हैं.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)