Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में शरारती तत्वों के हौसले बुलन्द होते जा रहे हैं. शहर की कृष्णा कॉलोनी (Krishna Colony) इलाके में शरारती तत्वों का तांडव देखने को मिला. इन शरारती तत्वों ने बुधवार देर रात को आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को अपना निशाना बनाया. गाड़ियों के शीशे पत्थरों से तोड़ दिए गए. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.


कृष्णा कॉलोनी इलाके में शरारती तत्वों की हरकत सीसटीवी में साफ तौर पर देखी जा सकती है. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि एक युवक पत्थर उठा कर किस तरह से गाड़ी का शीशा तोड़ रहा है. पीड़ित गाड़ी मालिकों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है. उन्होंने कहा कि आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है.



पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं


बता दें कि बीती रात को गुरुग्राम में हुई घटना कोई नई नहीं है. इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. करीब 3 महीने पहले गुरुग्राम के भिवानी एनक्लेव में शरारती तत्वों ने आतंक मचाया था. रात को जब बिजली गुल हुई तो अंधेरे में शरारत्ती तत्व वहां पहुंचे और कॉलोनी में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. कॉलोनी में खड़ी करीब 30-40 गाड़ियों के शीशे ईंट पत्थरों से तोड़ दिए गए. इसके बाद मौके से फरार हो गए.


वहीं कॉलोनी के लोग जब सुबह उठे तो उन्होंने गाड़ियों के टूटे हुए शीशे देखे और सेक्टर 9 के थाने में शिकायत दर्ज करवाई. मामले को लेकर कॉलोनीवासियों ने कहा कि अगर किसी की साथ कोई आपसी रंजिश नहीं है अगर ऐसा होता तो पर्सनल एक ही गाड़ी के शीशे तोड़ जाते जबकि शीशे तो दर्जनों गाड़ियों के तोड़े गए हैं.


यह भी पढ़ें: Haryana Poisonous Liquor Case: जहरीली शराब से मौतों को लेकर सरकार पर दीपेंद्र हुड्डा का हमला, डिप्टी CM का मांगा इस्तीफा