Gurugram News Today: गुरुग्राम की साइबर क्राइम पुलिस ने दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. यह कथित शातिर ठग लोगों से  स्टॉक मार्केट में निवेश कराने और ज्यादा रिटर्न का लालच देकर ठगी करते थे. साइबर क्राइम टीम ने इनसे चार मोबाइल फोन, 10 सिम कार्ड और तीन क्रेडिट कार्ड बरामद किया है.


गुरुग्राम साइबर क्राइम थाने में इसी साल 23 मार्च 2024 को एक व्यक्ति ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे ज्यादा रिटर्न का लालच देकर स्टॉक मार्केट में निवेश करने के नाम पर 20 लाख 38 हजार रुपये की ठगी की गई. इस शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.


घटना का खुलासा करते हुए साइबर क्राइम एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया कि साइबर थाना में एक व्यक्ति के जरिये लिखित शिकायत दी गई थी. इसमें बताया गया कि साइबर ठगों ने ज्यादा रिटर्न का लालच देकर स्टॉक मार्केट में निवेश कराया, निवेश के नाम पर आरोपियों ने शिकायतकर्ता से 20 लाख 38 हजार रुपये की ठगी की. 


जोधपुर से साइबर ठग गिरफ्तार
एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया कि इस मामले की शिकायत मिलने के बाद साइबर क्राइम की कई टीमें जांच में जुट गई. टीम ने जांच करते हुए तकनीकी सहायता के जरिए ठगों तक पहुंचने में कामयाब रही. इस मामले में साइबर पुलिस को 2 आरोपियों को जोधपुर से गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है.


साइबर क्राइम पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों की पहचान कुणाल सिसोदिया निवासी गुरुराजा राम नगर बडवासिया जिला जोधपुर (राजस्थान) और कैलाश धनचरण निवावी गांव छिला जिला बीकानेर (राजस्थान) के रूप में हुई. 


'12 लाख बैंक खाते में किए गए ट्रांसफर'
एसीपी साइबर क्राइम ने बताया कि आरोपियों से पुलिस को शुरुआती पूछताछ में कई अहम बाते पता चली हैं. पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता से ठगी गई राशि में से 12 लाख रुपये इनके (आरोपियों) द्वारा साइबर ठगों को उपलब्ध कराए गए बैंक खाता में ट्रांसफर कराई गई थी. पुलिस टीम इस मामले में अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.


'पुलिस रिमांड पर मिलेगी अहम जानकारी'
एसीपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाइल फोन, 10 सिम कार्ड, 3 डेबिट कार्ड बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर ठगों को जिला अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस इनका रिमांड मांगेगी. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से और भी जानकारी मिलने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें: Haryana Election 2024: कुरुक्षेत्र से BJP का चुनावी उद्घोष, मोहन लाल बड़ौली ने कर दिया बड़ा दावा