Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) के सोहना (Sohna) में गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) के दौरान पटाखा चलाने को लेकर दो समुदायों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ. इसमें दो महिलाओं सहित दोनों पक्षों के आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामला यही नहीं रुका, झगड़े के दौरान घायल हुए लोगों को जब इलाज कराने के लिए सोहना के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया तो यहां पर एक समुदाय के लोगो ने अपने नजदीकी नकाबपोश हमलावरों को बुलाकर दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी, डंडे, फरसा और तलवार आदि से हमला करा दिया.


अस्पताल में इस उत्पात देखते हुए वहां के स्टाफ भी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर छिप गए. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. लेकिन, समय रहते पुलिस भी मौके पर नहीं पहुंची. फिलहाल घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए गुरुग्राम और दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है. इनमें से दो घायल गुरुग्राम के अस्पताल में उपचारधीन है तो वहीं तीन घायल दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं.


विवाद के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस


दरअसल, सोहना के वार्ड नंबर 20 में बीती रात गोवर्धन पूजा के दौरान पटाखे चलाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद के दौरान दोनों पक्षों के लोगों को चोटें भी लगीं, जिनको उपचार के लिए सोहना के नागरिक अस्पताल में लाया गया. इनको प्राथमिक उपचार देने के बाद गुरुग्राम के लिए रेफर भी कर दिया गया था. इतने में ही एक पक्ष की तरफ से अस्पताल के अंदर कुछ हथियार बंद नकाबपोश बदमाशों को बुला लिया गया, जिन्होंने आते ही दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया.


आरोप है कि इसके बाद भी न तो सोहना पुलिस वार्ड नंबर 20 में पहुंची और न ही हॉस्पिटल में पहुंची. इसकी वजह से बदमाश अपना नंगा नाच करते रहे. फिलहाल अस्पताल प्रबंधक ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखते हुए सरकारी अस्पताल में गश्त बढ़ाने और यहां पर पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की है, ताकि बदमाश अस्पताल के अंदर अपना कहर न बरपा सके.


पुलिस को अलर्ट पर रहने के आदेश हुए थे जारी


बता दें कि त्योहारी सीजन के दौरान सरकार की तरफ से पुलिस को अलर्ट पर रहने के आदेश जारी किए गए थे. इससे त्योहारी सीजन के दौरान कोई शरारती तत्व किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके और इलाके में अमन शांति का माहौल कायम रह सके. लेकिन, गुरुग्राम के सोहना में इन दिनों जहां चोरी और लूट की वारदातें बढ़ रही हैं, वही दूसरी तरफ बदमाशों का भी जमकर आतंक दिख रहा है.


गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और इसमें दोषियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस जगह-जगह छापे मार रही है. जल्द ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


(राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें- Haryana Roadways Strike: हरियाणा रोडवेज ड्राइवर की हत्या के विरोध बसों के थमे पहिए, हड़ताल पर कर्मचारी, इंसाफ की मांग