Haryana News: गुरुग्राम में अवैध रूप से चल रहा था नशा मुक्ति केंद्र, CM फ्लाइंग ने मारी रेड, हुआ बड़ा खुलासा
Gurugram Illegal Nasha Mukti Kendra: गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग ने अवैध रूप से चल रहे एक नशा मुक्ति केंद्र का खुलासा किया है, जहां मरीजों से वीआईपी ट्रीटमेंट के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही थी.
Gurugram CM Flying Raid News: हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग ने अवैध रूप से चलाए जा रहे एक नशा मुक्ति केंद्र (Nasha Mukti Kendra) का भंडाफोड़ किया है. इस अवैध नशा मुक्ति केंद्र में 12 से 15 हजार रुपये लेकर वहां आने वाले मरीजों को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जाता था. मरीजों के लिए एसी भी लगाए गए था. इस अवैध नशा मुक्ति केंद्र में शराब, स्मैक, गांजा, सुल्फा, चिट्टा, इंजेक्शन और मेडिकल नशा आदि का इलाज किया जा रहा था. सीएम फ्लाइंग को एक गुप्त सूचना मिली कि गुरुग्राम के सेक्टर पांच इलाके में एक अवैध रूप से नशा मुक्ति केंद्र चलाए जा रहा है.
साथ ही इस नशा मुक्ति केंद्र में मरीजों को वीआईपी ट्रीटमेंट भी दिया जा रहा है, जिसके बदले में नशा मुक्ति केंद्र चलने वाले मालिक वहां आने वाले मरीज से भारी रकम भी वसूलते हैं. सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग, स्वास्थ्य विभाग और एसडीएम गुरुग्राम की सयुंक्त टीम की ओर से थाना सेक्टर-5 एरिया में नई उम्मीद के नाम से अवैध रूप से चल रहे नशा मुक्ति केंद्र पर छापा मारा गया.
झज्जर के रहने वाला है आरोपी
इस दौरान अवैध नशा मुक्ति केंद्र के संचालक विनय राठी जो कि झज्जर के रहने वाला हैं, उससे टीम ने बातचीत कि तो उसने बताया कि वह करीब तीन साल से इस नशा मुक्ति केंद्र को चला रहा है. इसके अलावा आरोपी ने यह भी बताया कि वह बिना डॉक्टर की सलाह लिए ही मरीज को अपनी तरफ से ही दवाइयां देते हैं.
आरोपी ने दो और लोगों का नाम बताया
सीएम फ्लाइंग की पूछताछ के दौरान आरोपी विनय राठी ने यह भी बताया कि उसके दो साथी इस नशा मुक्ति केंद्र को चलाने में उसका साथ दे रहे थे. सीएम फ्लाइंग की पूछताछ के दौरान आरोपी ने दोनों साथियों के नाम नरेश यादव और सुरेंद्र गहलोत बताया है. सीएम फ्लाइंग के डीएसपी इंद्रजीत यादव ने बताया कि उनके पास एक गुप्त सूचना आई थी कि गुरुग्राम के सेक्टर 5 एरिया में एक अवैध रूप से नशा मुक्ति केंद्र चलाए जा रहा है. जहां पर भर्ती होने वाले मरीजों से भारी रकम भी वसूल की जा रही है.
नशा मुक्ति केंद्र में मिले 31 मरीज
इंद्रजीत यादव ने आगे बताया कि सूचना के आधार पर सेक्टर 5 थाना एरिया में मकान नंबर 23 गली नंबर 2 न्यू अमनपूरा, शीतला माता मंदिर के पास नई उम्मीद के नाम से चल रहे अवैध रूप से नशा मुक्ति केंद्र पर छापा मारा गया. इस नशा मुक्ति केंद्र में शराब, स्मैक, गांजा, सुल्फा, चिट्टा, इंजेक्शन और मेडिकल नशा आदि का इलाज किया जा रहा था. इस केंद्र पर छापा मारा गया. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि इस अवैध नशा मुक्ति केंद्र से मौके पर 31 मरीज मिले.
मरीजों ने क्या कहा?
डीएसपी के मुताबिक जब मरीजों से बातचीत की गई तो पता चला 10 से 12 हजार रुपये प्रति माह नॉर्मल ट्रीटमेंट का चार्ज लिया जा रहा था. वहीं वीआईपी ट्रीटमेंट के लिए 15 से 16 हजार प्रति महीने लिया जा रहा था. वीआईपी ट्रीटमेंट वाले मरीज के कमरे में एसी, एलईडी आदि सभी सुविधाएं मौजूद थीं. सीएम फ्लाइंग ने आरोपी विनय राठी और उसके साथियों के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 5 थाने में अवैध रूप से बिना लाइसेंस के नशा मुक्ति केंद्र चलाने की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.
यह भी पढ़ें: SYL मुद्दे पर पंजाब के नेताओं की हरियाणा को दो टूक, बोले- ‘हमारे पास किसी को बांटने के लिए पानी नहीं’