Gurugram Corona News: गुरुग्राम में लगातार धीमी हो रही कोरोना की रफ्तार, जानें शहर में कितनी है एक्टिव केस की संख्या?
Gurugram Corona Update: हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना के केसों में गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि रविवार को यहां 27 कोरोना के केस पाए गए है.
![Gurugram Corona News: गुरुग्राम में लगातार धीमी हो रही कोरोना की रफ्तार, जानें शहर में कितनी है एक्टिव केस की संख्या? Gurugram Corona Update only 27 new corona cases found in gurugram on sunday Gurugram Corona News: गुरुग्राम में लगातार धीमी हो रही कोरोना की रफ्तार, जानें शहर में कितनी है एक्टिव केस की संख्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/18/2928e9de1a9d1762f6465a61cb2f5419_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram Corona Update: देश में अब कोरोना संक्रमण लगातार कमजोर पड़ता जा रहा है. वहीं गुरुग्राम (Gurugram) में भी कोरोना (Coronavirus) मामलों में गिरावट देखने को मिली है.साल 2022 शुरू होने के बाद पहली बार शहर में कोविड केस 30 से कम पाए गए है. बता दें कि रविवार को शहर में 27 कोरोना के नए मामले देखे गए. इसके साथ ही शहर में किसी की भी कोरोना से मौत नहीं हुई. इसके साथ डेली पॉजिटीविटी इस साल अब तक के सबसे कम 0.8% पर आ गई है.
गुरुग्राम में 251 एक्टिव केस
पिछले दो साल से कोरोना (Coronavirus) हमारे देश में कहर बरपा रहा है. इस संक्रमण से अभी तक लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि अभी भी देश में कोरोना से जंग जारी है. वहीं बात करें हरियाणा के शहर गुरुग्राम (Gurugram) की तो, यहां पर अभी भी कोरोना के 251 सक्रिय मरीज हैं. बताया जा रहा है कि इन सभी मरीजों में से दो अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि बाकी सभी लोग होम आइसोलेशन में हैं. वहीं रविवार को कुल 3,096 कोविड परीक्षण किए गए. शहर का कुल टोल 2,60,753 है.
इस साल कितने लोगों की गई जान?
इस साल कोरोना से करीब 73 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि महामारी के प्रकोप के बाद से कुल टोल 1,007 को छू गया है. उनमें से, 682 रोगियों को कॉमरेडिटीज होने का पता चला था. इस बीच रविवार को 12-14 आयु वर्ग के 336 बच्चों का टीकाकरण किया गया. अब तक, शहर ने ऐसे 28,633 प्राप्तकर्ताओं को टीका लगाया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)