Gurugram News: गांजा तस्कर महिला को कोर्ट ने भेजा जेल, 10 हजार का जुर्माना भी लगाया
Haryana News: गुरुग्राम पुलिस ने एक महिला को 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया था. अब अदालत ने नशे की तस्करी मामले में आरोपी महिला को दोषी ठहराते हुए सख्त सजा सुनाई है.
Gurugram Crime News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम पुलिस की तरफ से अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार की गई आरोपी महिला को अदालत ने दोषी ठहराते हुए 3 साल की कैद की सजा सुनाई है. साथ ही उसे 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. शुक्रवार (16 फरवरी) को पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि पुलिस ने इस केस में उचित जांच और पैरवी करके आरोपी को सजा दिलाने में कामयाबी हासिल की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 सितम्बर 2020 को पुलिस थाना डीएलएफ सेक्टर-29 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने विश्वसनीय सूत्रों से पता चला था कि नजदीक राधा-कृष्ण मंदिर गौशाला गांव चकरपुर से अन्नू निवासी जगतपुरा रुद्रपुर उधमसिंह नगर (उत्तराखंड) वर्तमान निवासी गांव चकरपुर अवैध मादक पदार्थ रखती है. पुलिस ने इस सूचना पर छापेमारी करके आरोपी को हिरासत में लिया. पुलिस ने उससे 800 ग्राम अवैध सुल्फा बरामद किया.
कोर्ट ने दोषी महिला को सुनाई तीन साल की सजा
आरोपी अन्नू के खिलाफ सेक्टर-29 थाना में केस दर्ज किया गया. जिसके बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया. अदालत में साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर सुनवाई हुई. अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश तरुण सिंघल की अदालत ने आरोपी महिला को दोषी ठहराते हुए उसे 3 साल की कैद और 10 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है. बता दें कि इससे पहले भी हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की फरीदाबाद यूनिट ने गुरुग्राम के बादशाहपुर से एक तस्कर महिला को गिरफ्तार किया था. नारकोटिक्स टीम ने उसके पास से लगभग 800 ग्राम से अधिक गांजा बरामद किया था. हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फरीदाबाद ने अहम सुराग जुटाते हुए गांव फाजिलपुर ढाणी की झुग्गी में एक तस्कर से 848 ग्राम गांजा जब्त किया था.
पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि नारायणी नाम की महिला फाजिलपुर ढाणी की झुग्गियों में गांजा की सप्लाई करने आएगी. यह नशे की तस्करी में संलिप्त है. सूचना के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तस्कर महिला को गांजा के साथ दबोच लिया. महिला की ड्यूटी मजिस्ट्रेट अख्तर हुसैन और बादशाहपुर के नायब तहसीलदार की मौजूदगी में तलाशी ली गई थी. तलाशी के दौरान उसके पास से प्लास्टिक की थैली में से लगभग 848 ग्राम गांजा बरामद हुआ था.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gurugram News: इंस्टाग्राम पर फर्जी ID बनाकर लड़की के रिश्तेदारों पर करता था अश्लील कमेंट, गिरफ्तार