Gurugram: बीती 20 अप्रैल को मदनपुरी श्मशान घाट की अर्जुन नगर की तरफ दीवार गिरने व उसमें दबकर तीन लोगों व दो बच्चियों समेत पांच की मौत के मामले में पुलिस ने श्मशान घाट सुधार समिति के पदाधिकारियों को अरेस्ट किया है. पीड़ित परिवारों की मांग पर पुलिस ने प्रधान व अन्य पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया है.


उपायुक्त निशांत यादव ने इमारत ढहने की जांच के लिए उप-विभागीय मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय पैनल भी गठित किया. रविवार सुबह, पीड़ितों के परिवार 150 लोगों के एक समूह में शामिल थे, जिन्होंने पटौदी चौक पर एक घंटे से अधिक समय तक विरोध प्रदर्शन किया.


एक घायल की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
आरोपियों की पहचान परमजीत सिंह ओबेरॉय (प्रधान), सुभाष चंद खरबंदा (सेक्रेटरी) व कृष्ण कुमार (सदस्य) के रूप में हुई. इस मामले में घायल दिलीप कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी. शिकायत में कहा गया था कि उसने शमशान भूमि सुधार समिति के सदस्यों को दीवार टेढ़ी होने की जानकारी पहले ही दी थी. लेकिन समिति के सदस्यों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया.


समिति की लापरवाही से हादसा होने की कही बात
उनकी लापरवाही से यह हादसा हुआ. इस घटना में तान्या पुत्री विनोद निवासी वीर नगर, देवीदयाल उर्फ पप्पू निवासी अर्जुन नगर, मनोज गाबा निवासी अर्जुन नगर, कृष्ण कुमार निवासी अर्जुन नगर व खुशबू पुत्री सुनील कुमार निवासी वीर नगर की मृत्यु हुई है. पीड़ित परिवारों ने समिति के सदस्यों को कड़ी सजा दिलाने की पुलिस से मांग की है.  


5 लोगों की हो गई थी मौत
हरियाणा के गुरुग्राम में बड़ा हादसा हो गया था. इस हादसे में दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई थी वहीं दो लोग घायल बताये जा रहे हैं. यह हादसा श्मशान घाट की दीवार गिरने से हुआ था.


 गुरुग्राम से राजेश यादव की रिपोर्ट


ये भी पढ़ें: Haryana Lok Sabha Election: बीजेपी के 400 पार के नारे पर अभय चौटाला की दो टूक, बोले- 'हरियाणा में भी ये...'