Gurugram News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में हत्या के केस में फरारी के दौरान एक ईनामी बदमाश द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. हरियाणा पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए पांच हजार रुपये का ईनाम भी रखा था. कई दिनों से उसकी तलाश में पुलिस घूम रही थी. शुक्रवार को लूट का यह आरोपी गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
दरअसल, 25 अक्टूबर, 2023 को एक व्यक्ति ने सेक्टर-65 थाना पुलिस को अपनी शिकायत में बताया था कि 24/25 अक्टूबर की रात को वह गाड़ी में जा रहा था. इस दौरान राजेश पायलट चौक के निकट गाड़ी पंचर होने के कारण वह गाड़ी से उतर गया. वहां पर मुंह पर कपड़ा बांधे 2 व्यक्ति बाईक पर सवार होकर आया. दोनों ने हथियार दिखाकर एटीएम कार्ड छीन लिया और एटीएम कार्ड के जरिए जबरन उसके बैंक खाते से रुपए निकलवा लिए. बाईक पर सवार होकर फरार हो गए. थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी.
पलवल से गिरफ्तार
अपराध शाखा सेक्टर-40 के प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए एक फरवरी 2024 को वारदात को अंजाम देने में शामिल रहे रिन्कू नामक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 हजार रुपयों की नकदी बरामद की थी. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की.
आरोपी घोषित अपराधी
इसके बाद पुलिस टीम ने वारदात को अन्जाम देने में शामिल रहे दूसरे वांछित व 5 हजार रुपयों के ईनामी बदमाश को एक मार्च 2024 को गांव पृथला जिला पलवल से दबोच लिया. आरोपी की पहचान सचिन उर्फ कुक्की (24) के रुप में हुई. वह जिला नूंह के रोजकामेव थाना के अंतर्गत गांव खलीलपुर का रहने वाला है. इस आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला कि उसने व उसके साथी आरोपी रिंकू ने उसकी की बाईक पर सवार होकर लूट करने की वारदात को अंजाम दिया.
आरोपी सचित उर्फ कुक्की के खिलाफ गुरुग्राम में लूट के 2 केस, 1 केस अवैध हथियार रखने को लेकर जिला नूंह में दर्ज किया गया है. अदालत द्वारा वह जमानोत्तर व उद्घोषित अपराधी भी घोषित है. गुरुग्राम पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपयों का ईनाम भी है.
(-राजेश यादव की रिपोर्ट)