Haryana News: गुरुग्राम के सेक्टर-29 इलाके से बदमाशों द्वारा मर्सिडीज कार छीनने का मामला सामने आया है. तीन बदमाशों ने चाकू दिखाकर एक वकील की मर्सिडीज कार को छीन लिया और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामले की जानकारी दी है.


गुरुग्राम के सेक्टर- 66 में रहने वाले वकील अनुज बेदी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उसके साथ वारदात बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजकर 50 मिनट पर सेक्टर-29 इलाके में फायर स्टेशन और ऑडी शोरूम चौक के बीच हुई.


बेदी ने अपनी शिकायत में कहा, “मैं अपनी सफेद मर्सिडीज-सी220 (2014 मॉडल) कार में, सेक्टर-29 की एक शराब की दुकान से घर लौट रहा था. इस दौरान मैंने ऑडी शोरूम चौक के ठीक आगे एक सड़क किनारे अपनी कार रोकी और पेशाब करने चला गया. मैं कार को चालू छोड़ गया और जब वापस लौटा तो एक हुंडई कार पीछे से आई और मेरी कार के सामने आकर रुक गई. उसमें से तीन लोग निकले और एक ने मुझे चाकू दिखाकर पकड़ लिया और धमकाने लगा. और वो मेरी कार लेकर फरार हो गए.'


शिकायत के बाद, सेक्टर-29 थाने में आईपीसी की धारा 382 और धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच अधिकारी एएसआई संदीप कुमार ने कहा, “हम आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 


गुरुग्राम में लगातार बढ़ रहा क्राइम
इन दिनों गुरुग्राम में अपराधियों के कारनामें एक के बाद एक सामने आ रहे है. पिछले दिनों ओल्ड दिल्ली रोड से एक मामला सामने आया था. जहां नाकाबंदी कर रही पुलिस ने कार सवार लोगों को रुकने के लिए इशारा किया तो उन्होनें एएसआई पर कार चढ़ाने का प्रयास किया और भागने लगे पुलिस ने जब उनका पीछा कर कार को रुकवाया तो इन बदमाशों ने तीन पुलिसकर्मियों पर ही हमला कर दिया. इस मारपीट के दौरान बदमाशों ने उनकी वर्दी तक फाड़ दी थी. जिसके बाद पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था.  


यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: हरियाणा और पंजाब के शहरों में क्या है आज पेट्रोल-डीजल का भाव, तेल भरवाने से पहले देखें अपडेट