Gurugram Crime News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस अपराध को कम करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. हाल ही में गुरुग्राम के नगर निगम के ठेकेदार से कुछ लोगों ने जबरन पैसे वसूल लिए. नगर निगम ठेकेदार ने पुलिस को लिखित शिकायत कर के इस घटना के बारे में बताया. जिसके बाद पुलिस एक्शन मोड में दिखी. जिसके बाद रुग्राम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि सिविल लाइन थाना एक व्यक्ति ने लिखित शिकायत दी थी कि वह नगर निगम गुरुग्राम में बतौर ठेकेदार काम करता है. 


उसने लिखित शिकायत में बताया कि वह सफाई करने का काम और कूड़ा उठाने का काम देखता है.ठेकेदार ने पुलिस से बताया कि उसको नरेश प्रधान, राम सिंह और राजेश नाम के व्यक्ति प्रत्येक महीना 25 हजार रुपए दबाव डालकर मांगते हैं और नहीं देने की सूरत में उसके साथ बदसलूकी और उसको नुकसान करते हैं. पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने यह भी बताया कि अब तक उससे तीन लाख की अवैध वसूली वे लोग कर चुके हैं और उसके बाद अब पैसे नहीं देने की सूरत में वह लोग धमकी देने लग गए हैं. धमकी में गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं. इसके अलावा सफाई के कोई भी गाड़ी नहीं चलने की भी धमकी दी गई है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथों दबोचा


गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि जैसे ही ठेकेदार की शिकायत पुलिस को मिली तो उसे पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने क्राइम यूनिट सेक्टर 17 को इस केस को सौंप दिया. सेक्टर 17 क्राइम यूनिट ने इस केस पर काम करते हुए अपनी टीम गठित की और आरोपियों को एक लाख 25 हजार रुपया लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राइम यूनिट ने अपने प्लान के अनुसार ठेकेदार के तरफ से आरोपियों को पैसे देने के लिए गुरुग्राम के 32 माइलस्टोन के पास बुलाया और वहां पर प्लान के हिसाब से उनको पैसे दिए गए.


इसी दौरान तैयार बैठी क्राइम यूनिट की टीम ने आरोपियों को मौके पर ही रंगे हाथ पैसे लेते धर दबोचा. पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक लाख 25 हजार रुपए, एक गाड़ी बरामद की है. इसके अलावा पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गुरुग्राम पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. (राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Gurugram News: गुरुग्राम में पीपी ज्वेलर्स शोरूम में चोरी, चोरों ने उड़ाईं सोने की चूड़ियां, आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस