Gurugram: कंपनी मैनेजर का अपहरण कर हत्या करने वाले गिरफ्तार, रुपए ऐंठने के लिए वारदात को दिया अंजाम
Gurugram Crime News: गुरुग्राम के मानेसर की एक कंपनी के मैनेजर का उसी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है.
Gurugram News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के मानेसर की एक कंपनी के मैनेजर का उसी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने मैनेजर से रुपए ऐंठने के लिए उसका अपहरण किया था. चार दिन तक उसे एक कमरे में बंद कर इतना प्रताड़ित किया कि उसकी हालत खराब हो गई. इसके बाद आरोपियों ने मैनेजर का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को तावडू के गांव मोहम्मदपुर अहीर में फेंक दिया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।.
5 अक्टूबर को की गई थी किडनैपिंग
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि दरअसल गुरुग्राम के सिविल लाइन थाना पुलिस को 9 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि पटेल नगर के रहने वाले प्रवीण त्रिवेदी 5 अक्टूबर से गायब हैं. वह मानेसर की रानी पॉलीमर कंपनी में मैनेजर हैं और 5 अक्टूबर को कंपनी से वापस घर नहीं लौटे. इस पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने प्रवीण की गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान सामने आया कि प्रवीण के बैंक खाते से लगातार ट्रांजेक्शन हो रही हैं. इस पर पुलिस ने एटीएम से सीसीटीवी फुटेज खंगाली जिसमें दो लोग प्रवीण के एटीएम से ट्रांजेक्शन करते मिले. एक युवक की पहचान दिल्ली के रहने वाले अक्षय के रूप में हुई जिसे पुलिस ने हरिद्वार से काबू किया. पूछताछ में उसने पूरी वारदात का खुलासा करते हुए अपने दो साथियों महेंद्रगढ़ निवासी प्रदीप और विनय के बारे में बताया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को भी गुरुग्राम से काबू कर लिया.
आरोपी उसी कंपनी में करता था काम
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण ने कहा की पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी प्रदीप है जो रानी पॉलीमर में ही काम करता है और उसने अपने साथी विनय के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग की थी. विनय ने अपने साथी अक्षय को इसमें शामिल किया और प्रवीण त्रिवेदी का अपहरण कर उसे रामपुरा में एक कमरे में बंद कर दिया. 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक आरोपियों ने उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से टॉर्चर किया और उसका एटीएम लेकर रुपए निकालते रहे. इन चार दिनों में आरोपियों ने करीब साढ़े तीन लाख रुपए प्रवीण के खाते से निकाले. 9 अक्टूबर को इसकी सूचना पुलिस को लग गई जिसके बाद पुलिस ने प्रवीण की तलाश शुरू कर दी. इसी दौरान आरोपियों ने प्रवीण की हालत खराब देखकर उसकी हत्या कर दी और उसका शव तावड़ू में फेंक दिया. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने इन रुपयों से एक पुरानी वैगनआर गाड़ी भी खरीदी थी और रुपयों की लालच में इस वारदात को अंजाम दिया.
आरोपियों को अदालत में पेश कर लिया जाएगा रिमांड पर
फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जांच के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि इनके साथ वारदात में कोई और आरोपी तो शामिल नहीं था. इसके अलावा पुलिस इन्हे जिला अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी, रिमांड के दौरान इनसे और भी पुलिस को खुलासे होने की उम्मीद है. (राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: SYL Canal Dispute: एसवाईएल मुद्दे को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने लिखा पंजाब के CM को पत्र, क्या जल्द निकलेगा हल?