Gurugram Cyber Crime News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम की अपराध शाखा मानेसर ने एक ऐसे आरोपों को गिरफ्तार किया है, जो अमेजन कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर फ्रॉड करता था. साइबर अपराध शाखा नूह के रहने वाले शाहरुख नाम के आरोपी को एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
गुरुग्राम के मानेसर साइबर अपराध शाखा में एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि उसको अमेजॉन कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर उसके साथ फ्रॉड किया गया है. गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर तुरंत गुरुग्राम पुलिस ने संज्ञान लेते हुए एसीपी अपराध शाखा मानेसर के नेतृत्व में टीम बनाई गई, जिसके आधार पर टीम ने जगह-जगह छापेमारी की और आरोपी को मानेसर के पास से ही धर दबोच लिया.
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शाहरुख नूह जिले का रहने वाला है और यही मानेसर के पास किराए पर रह रहा था. वह लोगों से अमेजॉन कंपनी में लगवाने के नाम पर फ्रॉड करता था. फ्रॉड किए गए पैसे पकड़ा गया आरोपी जिसने बैंक में खाता भी खुलवाया था उसमें ट्रांसफर करवाता था. लेकिन पुलिस ने ओरापी को गिरफ्तार कर लिया है. विभन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
फर्जी ऑफर लेटर दिखाकर करता था ठगी
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अमेजन कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से फ्रॉड करता था. आरोपी शाहरुख लोगों को नौकरी लगवाने के नाम पर उनके फर्जी ऑफर लेटर तैयार करवा कर उनको दिखा देता था और अपने झांसे में ले लेता था और उनसे फर्जी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवा लेता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने यह भी बताएं कि पकड़ा गया आरोपी अब तक 10 लोगों के फर्जी अकाउंट खुलवाकर साइबर ठगी कर चुका है. पुलिस प्रवक्ता ने यह भी बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल आरोपी को जिला अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि आरोपी से और भी जानकारी हासिल की जा सके. (राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gurugram: 69 शिकायतों में 73 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कैसे बनाता था शिकार?