(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gurugram: महिला समेत चार बदमाशों ने की करोड़ों की ठगी, मोबाइल जांच में चौंकाने वाला खुलासा
Gurugram Cyber Crime: मोबाइल की इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर से जांच कराई गयी. जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ. आरोपी देशभर में करोड़ों की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.
Cyber Crime: गुरुग्राम पुलिस ने साइबर ठग गिरोह के चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दिवान ने सोमवार को बताया कि आरोपियों के खिलाफ पूरे देश में 1952 शिकायतें और 90 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. उन्होंने अलग-अलग राज्यों में 6 करोड़ 4 लाख रुपये की साइबर ठगी की थी. पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि आरोपी ऑनलाइन माध्यम से पैसे ट्रांसफर करवाकर धोखाधड़ी करते थे.
साइबर ठग गिरोह के चार सदस्यों में एक महिला भी शामिल है. महिला की पहचान गुरुग्राम की रहने वाली अनीता के रूप में की गयी है. अनीता को पुलिस थाना साइबर अपराध मानेसर में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात उप-निरीक्षक कुलदीप ने गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपियों में चन्दरवीर उत्तर प्रदेश के हाथरस का रहने वाला है. उमेश भी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का निवासी है. गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
साइबर ठग गिरोह के चार सदस्यों में एक महिला भी शामिल
मोबाइल की इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर से जांच कराई गयी. जांच के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी देशभर में 6 करोड़ 4 लाख रुपये की साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कुल 1952 शिकायतें और 90 केस दर्ज होने की जानकारी मिली. हरियाणा में भी ठगी के चार मुकदमे दर्ज हैं. 3 केस थाना साइबर अपराध मानेसर में दर्ज हैं. बता दें कि गुरुग्राम में पुलिस साइबर ठगी की वारदातों का खुलासा करने में जुटी है.
(रिपोर्ट- राजेश यादव)