Gurugram Cyber Crime News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में साइबर ठगी पर लगाम लगाने में गुरुग्राम पुलिस लगातार काम कर रही है. लगातार गुरुग्राम पुलिस ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. साइबर सिटी गुरुग्राम पुलिस के साइबर थानों ने अक्टूबर माह में साइबर ठगी के मामलों में 53 आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनकी गिरफ्तारी के साथ उनसे देशभर में 12669 केसों में करीब 56 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा भी किया है. इनमें गुरुग्राम के 22 केस थे.


गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया की  साइबर पुलिस की तरफ से किसी भी साइबर अपराध में आरोपी से बरामद किए गए मोबाइल फोन, सिम कार्ड, लैपटॉप या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से संबंधित जानकारी इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेटर सेंटर के साथ साझा की जाती है. आरोपी से बरामद मोबाइल फोन, सिम कार्ड, लैपटॉप या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस या कोई अन्य उपकरण से संबंधित जानकारी ली जाती है. आरोपी के मोबाइल लेकर उससे ठगी के बारे में जाना जाता है. साइबर क्राइम आरोपी का मोबाइल लेती है ताकि पता चल सके की वह किस-किस राज्य में कितनी ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है, कितने रुपए की ठगी की है और कितने लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. फोन से इसका डाटा लिया जाता है. ऐसे मामलों का खुलासा करने के लिए पुलिस ने गहनता से जांच और कार्यवाही की. 


साइबर अपराध पर पुलिस ने कसा शिकंजा


पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया की गुरुग्राम के पुलिस उपायुक्त  सिद्धांत जैन के निर्देश पर कार्य करते हुए गुरुग्राम साइबर पुलिस की तरफ से साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है. गुरुग्राम पुलिस की तरफ से अक्टूबर महीने को साइबर अपराध जागरूकता माह के रूप में मनाया गया. इस दौरान गुरुग्राम साइबर पुलिस  की तरफ से 22 अलग-अलग केसों में 53 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के तरफ से की गई ठगी की कुल 12,669 शिकायतें हरियाणा सहित देश के अलग-अलग राज्यों में मिलीं. इनमें 469 केस देशभर के पुलिस थानों में दर्ज हैं. इनमें से 22 केस गुरुग्राम में दर्ज हैं.


पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस की तरफ से तकनीकी सहायता से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया. इन वारदातों में 53 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. गिरफ्तार किए गए सभी 53 साइबर ठगों के कब्जे से 74 सिम कार्ड मिले. इनका प्रयोग करके कुल 55 करोड़ 86 लाख 46 हजार 215 रुपए की ठगी का खुलासा हुआ है. गुरुग्राम पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किए गए साइबर ठगों से बरामद किए गए उपकरणों की जांच करके जानकारियां जुटाई जा रही हैं. (राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2023: गुरुग्राम में बड़ी संख्या में पूर्वांचली परिवारों में होगा छठ, प्रशासन ने तैयार करवाए अस्थायी घाट