Gurugram News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर साइबर क्राइम टीम ने 6 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साइबर क्राइम टीम को लगातार साइबर ठगी के बारे में शिकायत मिल रही थी. जिसके आधार पर पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. 


गुरुग्राम पुलिस के साइबर क्राइम एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस को लगातार साइबर ठगी के बारे में शिकायत मिल रही थी. साइबर ठगी के बारे में पुलिस को 1575 शिकायतें मिली थी. जिसके आधार पर साइबर एक्सपर्ट टीम ने इस पर काम करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से यह भी पता लगा है कि करीब 6 करोड़ रुपए की ठगी अब तक यह लोग कर चुके हैं. 


एक महिला सहित तीन लोगों को किया गिरफ्तार
साइबर क्राइम एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया कि गुरुग्राम की साइबर क्राइम टीम ने ठगी के आरोप में एक महिला समेत तीन आरोपियों को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान दर्शाना, शारुख व दिलेश गुर्जर के रूप में हुई है. गुरुग्राम पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से मोबाईल फोन्स व सिम कार्ड्स का इंडियन साईबर क्राइम कोर्डिनेट सेंटर (I4C) से डाटा भी बरामद किया है. एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया की शुरुआती पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला दर्शना पर पूरे भारतवर्ष में लगभग 4 करोड़ 78 लाख रुपए की ठगी के संबंध में 1456 शिकायतें दर्ज हैं.


इन शिकायतों पर पूरे भारत में कुल 67 एफआईआर हुई है. जिनमें से 01 मामला हरियाणा में दर्ज है. इसके अलावा आरोपी शारुख पर भी पूरे भारत में लगभग 41 लाख 72 हजार रुपए की ठगी के संबंध में कुल 98 शिकायतें दर्ज हैं, इन शिकायतों के आधार पर पूरे भारत में 01 मामला दर्ज किया गया है.  इसके अलावा आरोपी दिलेश पर भी पूरे भारत में लगभग 30 लाख 24 हजार रुपए की ठगी के संबंध में कुल 21 शिकायतें दर्ज हैं, इन शिकायतों के आधार पर पूरे भारत में 02 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 01 मामला हरियाणा में दर्ज है . 


नौकरी लगवाने के नाम पर वारदातों को देते थे अंजाम 
आरोपी अमेजॉन कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर खाता खुलवाते और फिर विभिन्न माध्यमों से ठगी करते थे. एसीपी प्रियांशु दीवाने ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों पर जांच की तो सामने आया को आरोपी अमेजन कम्पनी मे नौकरी लगवाने के नाम पर बैंक खाता खुलवाते और उन खातो को फ्रॉड राशी के प्रयोग के लिये बेचने व फेसबुक पर सगे सम्बन्धियो को मैसेज भेजकर लोगो से ठगी करने की वारदातों को अंजाम देते थे.  पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 03 मोबाईल फोन्स व 56,000 रुपये बरामद किए गए हैं .







राजेश यादव की रिपोर्ट