Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में साइबर अपराध शाखा ने ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है, जो इंश्योरेंस पॉलिसी दिलाने के बाद उसके आधार पर लोन का लालच देकर लोगों से ठगी करते थे. साइबर अपराध शाखा ने ऐसे ही तीन ठगों को गिरफ्तार किया है. ये ठग 71 लाख की ठगी कर चुके हैं.


गुरुग्राम के साइबर अपराध शाखा एसीपी विपिन अहलावत ने बताया कि इंश्योरेंस पॉलिसी के आधार पर लोन देने के लालच में साइबर अपराध शाखा में एक शिकायत मिली कि उसके साथ 71 लाख की ठगी की गई है. शिकायत मिलने के बाद साइबर अपराध शाखा ने जांच शुरू की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस टीम का किया गया था गठन


साइबर अपराध शाखा के एसीपी ने बताया कि एक शख्स ने शिकायत दी थी, जिसके आधार पर टीम गठित की गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. शुरुआती पूछताछ में आरोपियों से पता चला कि वे लोगों के पहले इंश्योरेंस करते थे. बाद में उसे इंश्योरेंस के आधार पर लोन दिलाने का लालच देकर उनसे ठगी करते थे. ऐसे ही शिकायतकर्ता के साथ भी हुआ था. इसमें लोन का लालच देकर उसके बैंक खाते से 71 लाख रुपये की ठगी कर ली. बस इसी के आधार पर गुरुग्राम की साइबर अपराध शाखा ने टीम गठित कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.


एसीपी विपिन अहलावत ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया और साइबर अपराध शाखा की तकनीकी सहायता ली गई. इसके बाद कड़ी मशक्कत करके तीनों आरोपियों तक पुलिस पहुंच पाई है. पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान जितेंद्र कुमार और प्रदीप, जो दिल्ली का रहने वाला है और तीसरा आरोपी देवेंद्र त्यागी, जो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है. तीनों को गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है.


वॉइस चेंज कर लड़की की आवाज में फंसाते थे लोगों को


विपिन अहलावत ने बताया कि आरोपियों से जब पूछताछ कही गई तो उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि हम इंश्योरेंस करवाकर लोगों को लोन का लालच देकर ठगी करते थे. इन्हीं आरोपियों में एक जितेंद्र ने बताया कि वह 10 फीसदी कमीशन लेकर ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए अपने बैंक खाते का इस्तेमाल करवाता था. इसके अलावा दोनों आरोपी देवेंद्र और प्रदीप ने वॉइस चेंज डिवाइस के माध्यम से लड़की की आवाज में बात करके ठगी की वारदात को अंजाम दिया करते थे.


अब तक 100 लोगों के साथ आरोपी कर चुके हैं ठगी


पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी जितेंद्र और प्रदीप पर कुल 06 मामले महाराष्ट्र, देहरादून और छत्तीसगढ़ में और आरोपी देवेंद्र त्यागी पर एक मामला छत्तीसगढ़ में दर्ज है. पुलिस की शुरुआती जांच में यह भी सामने आया कि अब तक यह लोग करीब 100 लोगों का इंश्योरेंस करवाकर लोन का लालच देकर ठगी कर चुके हैं.


आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी पुलिस


एसीपी विपिन अहलावत ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने वारदात में प्रयोग किए गए पांच मोबाइल फोन एक वॉइस चेंजर डिवाइस बरामद कर लिए हैं। इसके साथ-साथ रेसिपी नहीं है अभी बताएं कि आरोपियों को जिला अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड मांगेगी। पुलिस को रिमांड के दौरान आरोपियों से और भी खुलासे होने की उम्मीद है।


(राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर गुरुग्राम के बाजारों में नजर आई रौनक, रात 2 बजे तक मेहंदी लगवाती दिखीं महिलाएं