Gurugram Cyber Fraud: गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़े 14 साइबर अपराधी, 46 करोड़ 55 लाख रुपये की ठगी का खुलासा
Gurugram Cyber Crime: लगभग 46 करोड़ 55 लाख रुपए की ठगी करने वाले साइबर आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने दबोचा है. पुलिस ने 14 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर 12116 शिकायतों का खुलासा किया है.
Haryana Cyber Crime: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम पुलिस ने साइबर ठगों का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 14 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर 12116 शिकायतों का खुलासा किया है. इन ठगों की तरफ से ठगी किए गए 46 करोड़ 55 लाख रुपयों का भी खुलासा किया है. देश में लगातार साइबर ठगों की तरफ से की जा रही साइबर ठगी के बारे में गुरुग्राम पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.
गुरुग्राम पुलिस को लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि साइबर ठग गुरुग्राम ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. इसी पर गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी सिद्धांत जैन और साइबर क्राइम के एसीपी प्रियांशु दीवान की टीम नहीं काम किया और आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की.
साइबर क्राइम के एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें आरोपियों की पहचान रंजीत, अकरम खान, ताहिर, अंकित गुप्ता, अमित, मुबारिक, रोहतास, मुकेश, सुनील, मृत्युंजय ओझा, सीता ओझा, विनोद, हर्षित सैनी और आशीष के रूप में हुई थी.
एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस की तरफ से आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन और सिम कार्ड्स का इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेट सेंटर (I4C) से डाटा चेक कराने पर पता चला कि आरोपी पूरे भारत में ठगी कर चुके हैं और इन्होंने अभी तक पूरे भारतवर्ष में लगभग 46 करोड़ 55 लाख रुपए की ठगी की है. एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को 12116 शिकायतें मिली थी, जिनकी एफआईआर भी दर्ज कर ली गई थी. इसमें से 31 ठगी के मामले हरियाणा में दर्ज किए गए हैं.
साइबर क्राइम के एसीपी प्रियांशु दीवान क्या बोले?
साइबर क्राइम के एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना पश्चिम में चार मामले, साइबर थाना मानेसर में चार मामले, सेक्टर 5 पुलिस थाने में एक मामला दर्ज है. इसके अलावा पकड़े गए आरोपियों ने पूरे भारत में लगभग 46 करोड़ 55 लाख रुपए की ठगी की है. साइबर क्राइम के एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करना, olx पर सामान खरीदने और बेचने के नाम पर फ्रॉड करना, यूट्यूब पर वीडियो लाईक टास्क बेस्ड कार्य के नाम पर ठगी और नौकरी दिलाने के नाम पर फ्रॉड करने सहित विभिन्न प्रकार की साइबर ठगी करते हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने बताया की पुलि की तरफ से तकनीकी सहायता के माध्यम से कार्यवाही करते हुए 45 लाख रुपए का अमाउंट भी एक कंपनी के बैंक खाता मे रिफंड करवाया गया था.
एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया कि पुलिस की तरफ से पकड़े गए आरोपियों से पुलिस टीम ने वारदात मे प्रयोग किए गए 15 मोबाइल फोन, 20 सिम कार्ड और 02 लाख 61 हजार रुपए की नगदी भी बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस ने आमजन से भी गुहार लगाई है कि किसी भी तरह का किसी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रलोभन में न फंसे. क्योंकि साइबर ठग लोगों को फसाने का ही काम करते हैं. इसके बाद वह लोगों से पैसों की ठगी कर लेते हैं. (राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Haryana बीजेपी ने सभी सीटों पर तय किया जीत का लक्ष्य, चुनाव संचालन समिति ने इस रणनीति पर अमल के दिए निर्देश