Cyber Fraud: मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर ठगी, गुरुग्राम के युवक को लगाया 10 लाख का चूना
Gurugram Cyber Fraud: साइबर ठगों ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर गुरुग्राम के युवक को 10 लाख का चूना लगा दिया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
![Cyber Fraud: मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर ठगी, गुरुग्राम के युवक को लगाया 10 लाख का चूना Gurugram Cyber Fraud Man 10 lakh rupees cheating by pretending to be an mumbai crime branch officials Cyber Fraud: मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर ठगी, गुरुग्राम के युवक को लगाया 10 लाख का चूना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/01/603432661a196f6fe790f88a63f4ef371722486873711743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram Cyber Fraud News: हरियाणा के गुरुग्राम में एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर गुरुग्राम के युवक को 10 लाख की चपत लगा दी. दरअसल, साइबर ठगों ने पीड़ित को कहा कि उसके आधार कार्ड और मोबाइल का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग में किया जा रहा है. पीड़ित को झांसे में लेकर उसके साथ धोखाधड़ी की गई.
मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने लगाई चपत
गुरुग्राम के साउथ सिटी फेज-2 में रहने वाले अजय सिंह राठौर ने साइबर थाना पूर्व में दी शिकायत में बताया कि उसके पास पिछले दिनों फीडेक्स कूरियर कंपनी की तरफ से फोन आया था. उनको कहा गया कि उनके नाम पर एक पार्सल बुक में जिसमें कुछ अवैध सामान है. इस दौरान उनकी कॉल यह कहकर दूसरी जगह ट्रांसफर कर दी कि उनकी बात मुंबई क्राइम ब्रांच में करवाई जा रही है. इसके बाद साइबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने अजय सिंह राठौर को झांसे में लिया. यहीं नहीं उनसे वीडियो कॉल और स्काइपी के माध्यम से पूछताछ तक की.
गिरफ्तारी का डर दिखाकर 10 लाख ट्रांसफर कराये
इस दौरान साइबर ठगों ने अजय सिंह राठौर को कहा कि अगर वो गिरफ्तारी से बचना चाहते हैं तो अपने बैंक खाते का सत्यापन करवाना होगा. इसके लिए उन्हें 10 लाख रुपये भेजने होंगे. सत्यापन के बाद उन्हें वो रकम वापस भेज दी जाएगी. राठौर ने साइबर ठगों के झांसे में आकर 10 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. लेकिन, जब उसके रुपये वापस नहीं आये तो उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ. इसके बाद अजय सिंह राठौर ने साइबर थाना पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले को लेकर एक वरिष्ठ साइबर पुलिस अधिकारी ने कहा जांच चल रही है आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Gurugram Accident: गुरुग्राम में ट्रक की टक्कर से कांवड़िये की मौत, प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे किया जाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)