Haryana Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद गुरुग्राम प्रशासन एक्टिव मोड में है. डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने चुनाव प्रचार से संबंधित सभी होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, वॉल पेंटिंग को फौरन हटाने के निर्देश दिये.
उन्होंने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर संपत्ति दुरुपयोग विरूपण अधिनियम में मुकदमा चलाने को कहा. जिला निर्वाचन अधिकारी ने लघु सचिवालय सभागार में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर बैठक बुलायी थी.
लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर बैठक
बैठक में नगर निगम और पंचायत विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में बिना अनुमति के लगाए गए प्रचार सामग्री को फौरन दीवारों या सार्जवनिक स्थलों से हटाया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिला में निर्धारित स्थानों पर पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, प्रचार सामग्री लगाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि लिस्ट विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी से ली जा सकती है.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए आदेश
किसी भी सरकारी भवन की दीवार पर चुनाव प्रचार से संबंधित सामग्री नहीं लगी होनी चाहिए. सार्वजनिक स्थानों में चुनिंदा जगहों पर सामग्री लगाने की अनुमति है. डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट के तहत किसी निजी भवन पर प्रचार सामग्री लगाई जाती है तो इसके लिए भवन मालिक से अनुमति लेनी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को संपन्न करवाने के लिए अधिकारी अपनी ड्यूटी के प्रति सतर्क रहें. जिला में संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की जाए.
ताकि शांतिपूर्वक मतदान करवाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया जा सके. डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि नए वोट के आवेदन पर जल्द से जल्द सत्यापन का काम होना चाहिए. ताकि सूची में नव मतदाताओं के नाम दर्ज किए जाएं. नए मतदाताओं तक वोटर आईडी कार्ड डाक विभाग के माध्यम से भिजवाए जाएं. वोटर्स क्यू एप को लागू करने के लिए बादशाहपुर और गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में तैयारी पूरी कर ली जाएं.
दोनों हलकों के बीएलओ को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. बादशाहपुर के एसडीएम विश्वजीत चौधरी, सोहना के एसडीएम सोनू भट्ट, गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र कुमार, पटौदी के एसडीएम होशियार सिंह, नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम, एमसीजी की संयुक्त आयुक्त सुमन भांकर, विजय यादव, अखिलेश कुमार, नरेश, ओएसडी टू डीसी प्रीति रावत, ओएसडी टू कमिश्नर सिमरन, बीडीपीओ नरेश कुमार, निर्वाचन तहसीलदार राजेंद्र सिंह, डीआईओ विभू कपूर, संतलाल, राजपाल मोर उपस्थित रहे.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)