Haryana Crime News: पत्नी और दो बच्चों पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि तलाक लेने के बाद महिला बच्चों को लेकर अलग रह रही थी. पति का बर्ताव पत्नी और बच्चों के साथ ठीक नहीं था. पत्नी 2019 में छत्रसाल से तलाक लेने के बाद अलग हो गयी थी. पूर्व पति पत्नी से रंजिश रखने लगा था. अलग होने के बावजूद छत्रसाल महिला को जान से मारने की धमकी देता था. 2018 में भी उसने पत्नी को मौत के घाट उतारने की कोशिश की थी.


10 जून की शाम पूर्व पति महिला के घर पहुंचा. उसने घर में घुसकर परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. तीनों को मारकर शव नहर में फेंकने भी उसने धमकी दी. हमले में महिला और दोनों बच्चे घायल हो गये. धारदार हथियार और पिस्टल लेकर आए छत्रसाल को महिला के बेटा-बेटी ने पकड़ कर पुलिस को सूचना दी. छत्रसाल की कमर पर पिटू बैग था. पुलिस ने घटनास्थल से छत्रसाल को काबू किया. बैग चेक करने पर 2 मैगजीन, 1 पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस, 1 तेजधार चाकू, 1 कटर, 1 प्लास्टिक थैला, 1 पेचकस, लाल मिर्च का 1 पैकेट मिला.


पत्नी और बच्चों पर जानलेवा करने वाला गिरफ्तार


पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बिहार से पिस्टल और कारतूस की खरीदारी की थी. उसने बताया कि तलाकशुदा पत्नी पर हमला के दौरान बीच बचाव करने पर बच्चों को भी मारने की योजना बना ली थी. योजना को अंजाम देने के लिए उसने कफन, तेजधार हथियार, चाकू, लाल मिर्च पाउडर इकट्ठे कर लिये थे. पुलिस ने आरोपी छत्रसाल को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. अदालत ने आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया है. 


भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा- इस आधार पर होगी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन