(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana: आईएमटी मानेसर में सुविधाओं को किया जाएगा दुरुस्त, हरियाणा के मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश
Gurugram: हरियाणा के मुख्य सचिव ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से चर्चा करने के बाद संबंधित अधिकारियों से कहा कि गुरुग्राम की आर्थिक उन्नति में आईएमटी मानेसर का महत्वपूर्ण योगदान है.
Haryana News: गुरुग्राम (Gurugram) के आईएमटी मानेसर एसोसिएशन (IMT Manesar Associatio) के एक प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल के गुरुग्राम दौरे के दौरान उनसे मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान मानेसर नगर निगम कार्यालय में यहां के आईएमटी क्षेत्र की बेहतरी के लिए विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. इस मुलाकात के दौरान हरियाणा पावर यूटिलिटीज के चैयरमेन पीके दास, हरियाणा के उत्पाद और कराधान आयुक्त अशोक कुमार मीणा, एचएसआईडीसी के एमडी डॉ. यश गर्ग गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव, मानेसर के निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
हरियाणा के मुख्य सचिव ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से विस्तृत चर्चा करने के बाद संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश की आर्थिक उन्नति के सबसे प्रमुख जिले गुरुग्राम में आईएमटी मानेसर का महत्वपूर्ण योगदान है. ऐसे में यहां कार्यरत औद्योगिक इकाइयों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निपटान किया जाए. साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, स्ट्रीट लाइट, कूड़ा उठाने जैसी मूलभूत सुविधाओं के निर्माण के लिए ठोस कार्ययोजना बनाई जाए, ताकि औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिल सके. एसोसिएशन के साथ आयोजित इस बैठक में ग्रीन बेल्ट, बस स्टॉप पर शौचालय निर्माण, ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार, आईएमटी क्षेत्र में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बढ़ोतरी आदि मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए.
निगमायुक्त को मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
मुख्य सचिव ने आईएमटी क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर ग्रीनबेल्ट में किए गए विकास कार्यो की प्रशंसा करते हुए एचएसआईडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आईएमटी क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट में जो भी विकास कार्य हुए हैं, उसकी एक वीडियो फिल्म तैयार की जाए. फिल्म में आईएमटी क्षेत्र के योगदान का भी उल्लेख किया जाए. मुख्य सचिव ने निगमायुक्त को निर्देश दिए कि आईएमटी क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को अपग्रेड कर उन्हें नया स्वरूप देने की आवश्यकता है. ऐसे में एसोसिएशन के जो भी आवश्यक सुझाव है, उन पर प्राथमिकता के साथ कार्य योजना तैयार करें. बैठक में गुरुग्राम के चीफ प्रोटॉकल अधिकारी वत्सल वशिष्ठ, एचएसआईआईडीसी के एस्टेट मैनेजर सुनील पालीवाल, संयुक्त आयुक्त दिनेश, डीएचबीवीएन के सर्कल वन के अधीक्षक अभियंता एमएल रोहिल्ला, आईएमटी एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल मुखी सहित एसोसिएशन के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे
आईएमटी एरिया में महिलाओं के लिए सुविधा
आईएमटी मानेसर के पदाधिकारी मनोज त्यागी ने बताया कि यहां के एरिया में महिलाओं के लिए वर्किंग वूमेन हॉस्टल बनेगा. इसके साथ साथ आईएमटी मानेसर एसोसिएशन के पदाधिकारी मनोज त्यागी ने कहा कि राजनीति में महिलाओं को जिस तरह से आरक्षण दिया गया है, उन्हें हर जगह पर सुविधाएं देने पर भी चर्चा मुख्य सचिव के साथ हुई. इस दौरान तय हुआ कि आईएमटी औद्योगिक क्षेत्र में मानेसर नगर निगम कई स्थानों पर महिलाओं के लिए शौचालय, सेक्टर से मुख्य सड़क तक महिलाओं के निशुल्क ई-रिक्शा और महिलाओं के लिए वर्किंग वूमेन हॉस्टल बनाया जाएगा. (राजेश यादव की रिपोर्ट)