Divya Pahuja Murder Case: बलराज गिल उगलेगा सारे राज, BMW से दिव्या पाहुजा की लाश को लगाया था ठिकाने
Divya Pahuja Murder Gurugram: गुरुग्राम की दिव्या पाहुजा की हत्या के केस में फरार आरोपी बलराज गिल को पुलिस ने हावड़ा हवाई अड्डे के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
![Divya Pahuja Murder Case: बलराज गिल उगलेगा सारे राज, BMW से दिव्या पाहुजा की लाश को लगाया था ठिकाने Gurugram Divya Pahuja Murder Case Accused Balraj Gill disposed dead body in BMW Car ANN Divya Pahuja Murder Case: बलराज गिल उगलेगा सारे राज, BMW से दिव्या पाहुजा की लाश को लगाया था ठिकाने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/12/552bba783a7698e3227a5bf786f859e11705048040202743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में गैंगस्टर संदीप गड़ौली की महिला मित्र रही गुरुग्राम की दिव्या पाहुजा की हत्या के केस में फरार आरोपी बलराज गिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. बलराज गिल को हावड़ा हवाई अड्डे के पास से गिरफ्तार किया गया है. वो विदेश भागने की फिराक में था. बलराज गिल पर आरोप है कि वो दिव्या पाहुजा का शव बीएमडब्ल्यूए कार में लेकर गया था. कार तो पटियाला बस स्टैंड से मिल गई, लेकिन दिव्या के शव का अभी तक कुछ पता नहीं चला है. पुलिस को उम्मीद है कि बलराज गिल से पूछताछ में से सारी हकीकत सामने आएगी.
बलदेव नगर गुरुग्राम की रहने वाली दिव्या पाहुजा की हत्या कर उसके शव को बीएमडब्ल्यूए कार से ले जाया गया था. इस मामले में मृतिका की बहन की शिकायत पर थाना सेक्टर-14 में केस दर्ज किया गया. पुलिस द्वारा इस केस में हत्या करने वाले मुख्य आरोपी अभिजीत सहित हेमराज, ओमप्रकाश व मेघा नामक युवती को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी बलराज गिल व रवि बंगा फरार थे, जिनकी तलाश में पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया था. यहीं नहीं दिव्या पाहुजा के शव की जानकारी देने के लिए 50 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया है. इसी दौरान पुलिस ने आरोपी बलराज गिल को बंगाल के हावड़ा हवाई अड्डे के पास से गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल की है.
पुलिस ला रही है आरोपी को गुरुग्राम
बलराज गिल की गिरफ्तारी के बाद अब दिव्या पाहुजा के शव की तलाश पूरी हो सकती है. संभावना है कि बलराज गिल से शव के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. अब तक की सूचना में यही जानकारी मिली है कि बलराज गिल और रवि बंगा ही बीएमडब्ल्यूडी कार में दिव्या के शव को लेकर गए थे. हत्यारोपी होटल मालिक अभिजीत ने दिव्या पाहुजा के शव को ठिकाने लगाने के लिए उन्हें 10 लाख रुपये दिए थे. वे रात 11 बजे बीएमडब्ल्यू कार में शव लेकर गए थे. पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि दिव्या पाहुजा के शव को भाखड़ा नहर में फेंक दिया हो.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Haryana Gangrape Case: जींद में नाबालिग बेटे के साथ महिला को अगवा कर किया गैंगरेप, कोठरे में बनाकर रखा बंधक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)