Haryana News: गुरुग्राम (Gurugram) में ड्रग कंट्रोलर विभाग ने एक मेडिकल शॉप को सीज किया है. इस मेडिकल शॉप में प्रतिबंधित दवाइयां बेची जा रही थीं. ड्रग कंट्रोलर विभाग को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के बादशाहपुर थाना (Badshahpur Police Station) इलाके के फाजिलपुर की ढाणी में एक मेडिकल शॉप है, जहां पर प्रतिबंधित दवाइयां बेची जा रही हैं. इसी को लेकर ड्रग कंट्रोलर विभाग ने एक टीम का गठन किया और उस मेडिकल शॉप पर छापा मारा गया. नील मेडिकोज के नाम से चल रहे इस मेडिकल शॉप को सीज कर दिया गया.
गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ सुभाष बोकन ने बताया कि बादशाहपुर थाना एरिया के गांव फाजिलपुर की ढाणी में एक मेडिकल शॉप चल रही थी. गुप्त सूचना मिली थी कि इस मेडिकल शॉप पर प्रतिबंधित दवाइयां बेची जा रही हैं. इसी को लेकर गुरुग्राम पुलिस और ड्रग कंट्रोलर विभाग की टीम ने मिलकर इस मेडिकल शॉप पर छापा मारा और प्रतिबंधित दवाइयां वहां से बरामद की गईं. इसके बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए इस मेडिकल शॉप को सीज कर दिया गया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया.
मेडिकल शॉप पर बेची जा रही थी प्रतिबंधित दवाइयां
सुभाष बोकन ने बताया कि फाजिलपुर की ढाणी में चल रही नील मेडिकोज पर छापा मारा गया, जिसमें प्रतिबंधित दवाइयां पाई गईं. इसके बारे में ड्रग कंट्रोलर विभाग ने मेडिकल शॉप संचालक हरिंदर राठी से इन दवाइयों का रिकॉर्ड दिखाने के बारे में कहा. लेकिन, मेडिकल शॉप संचालक हरिंदर राठी के पास इन प्रतिबंधित दवाइयों का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला. इसके बाद मेडिकल शॉप संचालक हरिंदर राठी को हिरासत में लेकर मेडिकल शॉप को सीज कर दिया गया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है. बादशाहपुर थाना पुलिस ने आरोपी शॉप मालिक पर मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें: CM Khattar Delhi Visit: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने की PM मोदी से मुलाकात, जानें- किन मुद्दों पर हुई चर्चा?