Dwarka Expressway: द्वारका एक्सप्रेस-वे पर ट्रेफिक नियम सख्त, एक हफ्ते के अंदर काटे गए 20 से ज्यादा चालान
Dwarka Expressway: द्वारका एक्सप्रेस-वे पर रॉन्ग साईड वाहनों के चलाने से एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है, यातायात पुलिस उपायुक्त महोदय द्वारा सभी 5 जोनल अधिकारियों को विशेष दिशानिर्देश दिए गए हैं.
Gurugram News: पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज के मुताबिक किसी को भी किसी भी सडक़ पर यातायात के नियमों को तोड़ने की अनुमति नहीं है. पुलिस ड्रोन के माध्यम से भी चालान कर रही है. उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करना हर किसी की जिम्मेदारी है. हर वाहन चालक अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन करे.
ट्रैफिक पुलिस ने द्वारका एक्सप्रेस-वे पर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले कुल 207 वाहन चालकों के चालान किए गए, जिसमें से 114 चालान रॉन्ग साइड चलने वाले वाहन चालकों के किए गए. द्वारका एक्सप्रेस-वे पर दुपहिया वाहन, ट्रैक्टर ट्रॉली, तीन पहिया वाहन/टेंपो, बैलगाड़ी, रिक्शा, साइकिल इत्यादि वाहनों का प्रवेश वर्जित है. इसलिए वाहन चालक सुनिश्चित करें कि द्वारका एक्सप्रेस-वे पर वर्जित वाहनों को लेकर ना जाएं. सदैव यातायात नियमों की पालना करें.
द्वारका एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक पुलिस ने काटे चालान
इसके अतिरिक्त एक्सप्रेस-वे पर लोगों की सुरक्षा के मध्यनजर रखते हुए व ओवरस्पीड में वाहनों को चलाने वाले वाहन चालकों पर नकेल कसने के उद्देश्य से द्वारका एक्सप्रेस-वे पर एक इंटरसेप्टर व्हीकल भी लगाया गया है, जिसमें माध्यम से अब तक ओवर स्पीड ड्राइव करने वाले 10 वाहन चालकों के चालान भी किए गए है.
रॉन्ग साइड चलने वाले पर विशेष निगरानी का दिए आदेश
द्वारका एक्सप्रेस-वे पर रॉन्ग साइड वाहनों के चलाने से एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है, इस सम्बन्ध में भी संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस उपायुक्त महोदय द्वारा सभी 5 जोनल अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं. रॉन्ग साइड चलने वाले वाहन चालकों पर विशेष निगरानी रखने व चालान करने आदेश दिए है.
द्वारका एक्सप्रेस-वे पर सफर को सुरक्षित बनाने के लिए एनएचएआई के साथ परामर्श करके सभी एंट्री/एग्जिट प्वाइंट पर मदद के लिए एनएचएआई मार्शल भी दिन और रात के लिए नियुक्ति कराए गए हैं ताकि यात्रियों/रोड यूजर्स/लोगों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो.