Haryana News: नगर निगम के अधीन सेक्टर्स से संबंधित कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता का वेतन तब तक जारी नहीं किया जाएगा, जब तक आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि अपना संतुष्टि-पत्र नहीं देंगे. शुक्रवार को नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने ये आदेश जारी किए. वे अपने कार्यालय में सेक्टर-38 के आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक करके उनकी शिकायतों व समस्याओं को सुन रहे थे.


उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे सभी समस्याओं का समाधान तुरंत करवाएं, अन्यथा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डा. सिंह ने आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि अगले सप्ताह सेक्टर की समस्याओं का समाधान करने संबंधी कार्य शुरू हो जाएंगे.


उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सड़कों के निर्माण से संबंधित टेंडर नहीं होता है, तब तक उन्हें मोटरेबल करने का कार्य करें. आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने बताया कि पेयजल लाइन डालने के बाद सड़क को सही नहीं करने के कारण समस्या आई है, जिसका जल्द समाधान किया जाना चाहिए.


मीटिंग इस बाबत दिए आदेश


बैठक में पेयजल आपूर्ति सही करवाने, लीकेज होने पर तुरंत ठीक करवाने, मेन पेयजल लाइन से अवैध कनेक्शनों पर कार्रवाई करने, सीवरेज मैनहोल की जेटिंग मशीन से सफाई करवाने, सामुदायिक केंद्र की मरम्मत करवाने और आरडब्ल्यूए को रखरखाव शुल्क जारी करने, हॉर्टिकल्चर वेस्ट निष्पादन के लिए टेंडर उपलब्ध करवाने और ब्लैक स्पॉट स्थानों पर स्ट्रीट लाईट लगाने संबंधी कार्य सोमवार से शुरू करवाने के निर्देश अतिरिक्त निगमायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई एजेंसी काम नहीं कर रही है, तो उस पर पब्लिक न्यूसेंस संबंधी एफआईआर दर्ज करवाएं और ब्लैक लिस्ट करने की भी कार्रवाई करें.


बैठक के बाद आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने कहा कि बैठक काफी सकारात्मक रही. उन्हें आशा है कि सेक्टर की समस्याओं का समाधान कार्य अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा. अतिरिक्त निगमायुक्त द्वारा मौके पर ही अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं.


इस मौके पर संयुक्त आयुक्त विजय यादव, चीफ इंजीनियर विशाल बंसल व मनोज यादव सहित सहायक अभियंता वसीम अकरम व आशीष हुड्डा उपस्थित थे.


(राजेश यादव की रिपोर्ट)


इसे भी पढ़ें: Haryana Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में इस बार दो पूर्व CM के परिवार से एक भी उम्मीदवार नहीं, खूब हो रही चर्चा!