Haryana News: साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) के सेक्टर 7 के एक मकान में बुधवार को अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद मकान में एक महिला फंस गई, जिसको आस-पड़ोस और फायर विभाग की मदद से सकुशल बाहर निकाल लिया गया. बताया जा रहा है कि आग उस समय लगी, जब महिला घर में ही काम कर रही थी.


वहीं आग लगने के बाद महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया और आस-पास के लोग वहां इकट्ठा हो गए. इसके बाद आस-पास के लोगों ने फोन करके फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी और बचाव कर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गए.


लोगों की सूझ-बूझ से बची महिला की जान


इसके बाद फायर विभाग की टीम ने महिला को सकुशल घर से बाहर निकाल लिया. फायर विभाग के ऑफिसर रमेश कुमार ने बताया कि जैसे ही फायर विभाग को आग लगने की सूचना मिली, तुरंत फायर विभाग कर्मी मौके पर पहुंच गए और सबसे पहले महिला को घर से बाहर सकुशल निकाला गया. फिर आग पर भी कुछ ही देर में काबू पा लिया गया. फायर ऑफिसर रमेश कुमार ने बताया कि आस-पास के रहने वाले लोगों की सूझबूझ के चलते ही महिला की जान बचाई सकी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.


मौके पर फायर विभाग की चार गाड़ियां पहुंचीं


फायर ऑफिसर रमेश कुमार ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए फायर विभाग की चार गाड़ियां मौके पर आईं, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. इसके अलावा शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट ही आग लगने का कारण लगता है. इसके साथ-साथ फायर ऑफिसर ने बताया कि आग का धुआं दूसरे फ्लोर पर पहुंच गया था और फैलता ही जा रहा था.


(राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें- Gurugram Fraud News: गुरुग्राम में लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, 100 लोगों को बना चुके थे शिकार