(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gurugram Fire Breaks: दिवाली पर गुरुग्राम में कई जगहों पर दिखा आग का तांडव, रात भर मुस्तैद रहे फायर बिग्रेड कर्मचारी
Gurugram Fire News: गुरुग्राम में दिवाली की रात में पहली घटना सुशांत लोक बी-ब्लॉक के मकान नंबर-ए-433 चौथी मंजिल पर हुई. यहां फ्लैट के पूजा घर में आग लगी गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम पहुंची.
Haryana News: गुरुग्राम (Gurugram) में दिवाली (Diwali) की रात को शहर में कई स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हुईं. कहीं घरों के भीतर आग लगी, तो कहीं बाहर खड़ी गाड़ियां जलकर स्वाहा हो गईं. आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए रात भर दमकल विभाग के कर्मचारी गाड़ियां लेकर अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे. दमकल विभाग के कर्मचारियों सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम किया.
गुरुग्राम में दिवाली की रात में सबसे पहली घटना सुशांत लोक बी-ब्लॉक के मकान नंबर-ए-433 चौथी मंजिल पर हुई. यहां फ्लैट के पूजा घर में आग लगी गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग पाया काबू पाया. इस आगजनी में घर में मंदिर क्षेत्र, एसी और अलमारी जल गए. बाकी घर में आग फैलने से पहले ही दमकल विभाग ने आग काबू पा लिया गया. घर के किसी सदस्य को कोई चोट नहीं आई.
पुलिस थाने के पास लगी आग
आग लगने की दूसरी घटना गुरुग्राम के सेक्टर-पांच पुलिस स्टेशन के पास हुई. यहां मेन मार्केट में वेस्ट मैटीरियल में आग लगी थी. हालाकिं दमकल विभाग की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए कुछ ही समय में आग को बुझा कर आग फैलने से रोका. अगर आग फैलती तो मार्केट को काफी नुकसान हो सकता था. इस घटना में भी किसी तरह की कोई जान-माल की हानि नहीं हुई. आग लगने की तीसरी घटना सेक्टर-52 के मकान नंबर-1410 के पहली मंजिल पर हुई. जब तक यहां दमकल विभाग की टीम पहुंची, तब तक आग काफी फैल चुकी थी.
दुकान में लगी आग
इस घटना में घर में काफी सारा सामान जल गया. हालांकि टीम ने पहुंचते ही कुछ ही समय में आग को बुझा दिया. चौथी घटना में गुरुग्राम के सेक्टर-52 के पास ही एक गाड़ी में आग लगी थी. जब दमकल विभाग की टीम सेक्टर-52 से आग बुझाकर लौट रही थी, तो रास्ते में एक वेगनआर कार धूं-धूं कर जल रही थी. दमकल विभाग की टीम ने पर रुककर गाड़ी में लगी आग को बुझाया. विभाग के अधिकारियों के अनुसार गाड़ी के मालिक और गाड़ी का नंबर पता नहीं चल पाया है. पांचवीं घटना गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर के सेक्टर-एक मार्केट में दुकान में आग लग गई. यह आग भी काफी फैल गई थी. दुकान में आग से काफी सारा सामान जल गया.
दमकल विभाग की टीम सूचना पाकर मौके पर पहुंची और आग बुझानी शुरू की. वहीं फायर अधिकारी सुनील कुमार के मुताबिक रविवार दोपहर से सभी फायर स्टेशनों पर गाड़ियों की जांच आदि के बाद उनमें आग बुझाने के यंत्र, पानी आदि के साथ पूरी तैयारी कर ली गई थी. दिवाली की रात को जहां से भी आग लगने की सूचना मिली या कहीं आग लगी दिखाई दी तो विभाग के कर्मचारियों ने पूरी जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी निभाई. आग से अधिक नुकसान हो, इसलिए कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें- Gurugram: ढाबे पर काम करने वाला हत्यारा गिरफ्तार, रोटी बनाने को लेकर सहकर्मी को उतारा था मौत के घाट