Gurugram Fire Breaks: गुरुग्राम में विशाल मेगा मार्ट में लगी भीषण आग, एक मंजिल जलकर राख
Gurugram Vishal Mega Mart Fire News: गुरुग्राम-सोहना रोड स्थित दो मंजिला विशाल मेगा मार्ट को रोजाना की तरह सुबह करीब 8:30 बजे खोला गया. इसके कुछ देर बाद मेगा मार्ट में आग लग गई.
![Gurugram Fire Breaks: गुरुग्राम में विशाल मेगा मार्ट में लगी भीषण आग, एक मंजिल जलकर राख Gurugram Fire Broke Out in Vishal Mega Mart in Badshahpur one floor burnt ANN Gurugram Fire Breaks: गुरुग्राम में विशाल मेगा मार्ट में लगी भीषण आग, एक मंजिल जलकर राख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/19/8c291e7611950ef1fea8acddf9da5a381703001468374367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana: गुरुग्राम (Gurugram) के बादशाहपुर (Badshahpur) स्थित विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) में मंगलवार की सुबह भयंकर आग लग गई. जब तक कर्मचारी कुछ समझ पाते, तब तक आग कपड़ों और प्लास्टिक के सामान में लगकर फैलती गई. देखते ही देखते मेगा मार्ट का दूसरा फ्लोर आग का गोला बन गया. आग की लपटें मार्ट से बाहर निकलकर ऊंची उठ रही थीं. साथ में बिजली की हाईटेंशन लाइन से आग बुझाने में और भी दिक्कत हो रही थी.
जानकारी के अनुसार गुरुग्राम-सोहना रोड स्थित दो मंजिला विशाल मेगा मार्ट को रोजाना की तरह सुबह करीब 8:30 बजे खोला गया. इसके कुछ देर बाद मार्ट के एक कोने में धुआं उठता नजर आया. देखते ही देखते वहां आग फैलने लगी. विशाल मेगा मार्ट के पास ही में बने आईरिया मॉल के अमित नामक कर्मचारी ने आग की लपटें उठती देखी. उसने तुरंत आईरिया मॉल के दमकल अधिकारियों को सूचित किया और वहां से आग बुझाने के लिए गाड़ी रवाना की गई.
आग बुझाने में इस वजह से हुई परेशानी
आग की सूचना पाकर शहर के सेक्टर-29 दमकल स्टेशन से भी गाड़ी आग बुझाने के लिए पहुंची. मॉल में कपड़े और प्लास्टिक का सामान अधिक था. इस कारण से आग तेजी से फैलती गई. आग बुझाने के लिए पहली मंजिला पर जाना संभव नहीं था, क्योंकि पूरे फ्लोर पर आग फैल गई थी. आग विकराल रूप ले चुकी थी. आग की लपटें मार्ट से बाहर आ रही थीं. विशाल मेगा मार्ट के सामने से बिजली की हाइटेंशन लाइन भी गुजर रही है. बिजली की छोटी लाइन के भी तार वहां पर लगे हैं. इस कारण से दमकल विभाग के कर्मचारियों को आग बुझाने में कठिनाई आई. आग फैलती देख और भी दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया.
गुरुग्राम-सोहना रोड पर लगा जाम
आग लगने के सही कारणों की जानकारी तो अभी तक नहीं मिल पाई है. अंदेशा जताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी होगी. जनहानि की आशंका से मौके पर एम्बुलेंस को भी तैनात किया गया. इस दौरान गुरुग्राम-सोहना रोड पर लंबा जाम भी लग गया. पुलिस ने जाम को खुलवाया और आसपास लगी रेहड़ी आदि को भी हटवाया. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)