Gurugram Fireball Factory Blast: हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार (22 जून) को सुबह करीब ढाई बजे दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया में फायरबॉल बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक धमाका शुरू हो गया. यह धमाके इतनी जोरदार थे कि कई किलोमीटर दूर तक उनकी आवाज सुनाई दी. इस धमाके से फैक्ट्री के लगभग 500 मीटर के दायरे में बनी दूसरी फैक्ट्रियों और मकानों के शीशे टूट गए.


वहीं धामके से आग लगने के बाद दमकल की 24 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस हादसे में दो कर्मचारियों की मौत की खबर सामने आई है. जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के बाद गुरुग्राम पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. 


बताया जा रहा है कि पुलिस और दमकल विभाग की टीमें अभी भी अंदर फंसे लोगों को रेस्क्यू करने में जुटी हैं. इस हादसे में आसपास की 10 से ज्यादा फैक्ट्रियों में लोहे के भारी गाटर, एंगल और लोहे की भारी चादरें तक गिर गई, जिसमें भारी नुकसान हुआ है.







पुलिस आग लगने के कारणों का जांच कर रही है 
दरअसल, फायरबॉल बनाने वाली यह फैक्ट्री गुरुग्राम के दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया में है. फायरबॉल का इस्तेमाल आग बुझाने के लिए ही किया जाता है, लेकिन आज गुरुग्राम में फायरबॉल बनाने वाली फैक्ट्री में आग कैसे लगी इसके कारणों की जांच की जा रही है. रात में जब फैक्ट्री में धमाके होने लगे तो धमाकों की आवाज सुनकर लोग रात भर सहमे रहे.


यह भी पढ़ें: 


Monsoon 2024: खत्म होगा लू का सितम! हरियाणा और पंजाब में कब आएगा मानसून? मौसम विभाग ने बता दी तारीख