Haryana News: गुरुग्राम में होटल मैनेजर को सिगरेट पीने से मना करना भारी पड़ गया. आरोप है कि युवकों में से एक ने होटल मैनेजर पर गोली चला दी. गनीमत रही कि फायरिंग में होटल बाल-बाल बच गया. गोली होटल की दीवार में लगी. आरोपी ने होटल के बाहर फायरिंग कर सनसनी मचा दी. गोली चलाने के बाद गाड़ी में बैठकर आरोपी चले गये. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जानलेवा हमला मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाना बादशाहपुर में शिकायत दी थी. शिकायतकर्ता सोहना रोड सीडी चौक स्थित श्री राम ढाबा में मैनेजर की नौकरी करता है. उसने बताया कि बीती रात कुछ लोग होटल में खाना खाने आये थे. खाना खाने आए युवक होटल में सिगरेट पीने लगे. मना करने पर उन्होंने बहस की.


इस दौरान एक आरोपी ने गोली चलाकर सनसनी मचा दी. गनीमत रही कि गोली दीवार में लगी. होटल के बाहर भी फायरिंग की गयी और वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कार में बैठकर फरार हो गये. शिकायतकर्ता का कहना था कि थोड़ी देर बाद मोबाइल पर जान से मारने की धमकी भरा फोन आया.




सिगरेट पीने से मना करने पर चलाई गोली


पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को आज धर दबोचा गया. पकड़े गये आरोपियों की पहचान गौरव निवासी बसई (गुरुग्राम), अंकित निवासी वजीरपुर (गुरुग्राम), मोहित निवासी गांव खांडसा (गुरुग्राम), मयंक उर्फ मोनू निवासी शक्ति पार्क (गुरुग्राम), नितिन निवासी ओम नगर (गुरुग्राम) और रोहित निवासी ओम नगर (गुरुग्राम) के रूप में हुई है.


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों को आज जिला अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग करेगी. रिमांड के दौरान आरोपियों से हथियार और गाड़ी की निशानदेही की जाएगी. 


ये भी पढ़ें-


Haryana Congress: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में चल रही है कलह? कुमारी सैलजा ने सब खुलकर बता दिया