Haryana Assembly Election: पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम के बादशाहपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने सोमवार को कहा कि क्षेत्र की जनता से एक बार फिर समर्थन मांगने के लिए आए हैं. उन्होंने खुद को इलाके का बेटा बताते हुए भावुक अपील की. राव नरबीर सिंह गांव गढ़ी हरसरू और गाड़ौली में सभा को संबोधित कर रहे थे. पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट कटने का दर्द राव नरबीर सिंह का छलका. उन्होंने कहा कि विरोधियों की साजिश के तहत टिकट से वंचित कर दिया गया था. इस बार विरोधियों की राजनीतिक गोटियां फिट नहीं होंगी. 


पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि समर्थन मांगने सबसे पहले आये हैं. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "आपका बेटा विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेगा. मंत्री रहते हुए बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास किया. सिर्फ बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में लोगों के बताये काम को पूरा किया."


राव नरबीर सिंह ने चुनावी सभा को किया संबोधित


राव नरबीर सिंह ने कहा कि गढ़ी हरसरू में रेलवे लाइन पर बना ओवरब्रिज देश में अपनी तरह का पहला है. ऐसे ओवरब्रिज की संरचना उन्होंने अमेरिका में देखी थी. भारत वापस लौटने पर पहला ओवरब्रिज गढ़ी हरसरू में बनवाया गया. अब ग्रामीणों का जीवन सुगम हो गया है. उन्होंने मनोहर लाल खट्टर सरकार के कार्यकाल को याद किया.


टिकट मिलने पर क्या बोले ?


उन्होंने कहा कि मनोहर लाल सरकार में मंत्री रहते हुए कभी काम नहीं अटकता था. फाइल पर सीएम कार्यालय से 24 घंटे में मंजूरी मिल जाती थी. इसलिए मनोहर लाल के साथ बहुत अच्छी पटरी थी. अब नायब सिंह सैनी के हाथों में प्रदेश की कमान है. उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी जैसा मुख्यमंत्री हरियाणा को मिल नहीं सकता. राव नरबीर सिंह ने साफ किया कि इस बार बीजेपी की तरफ से टिकट मिलेगा और निश्चित तौर पर चुनाव लड़ेंगे. 


'हरियाणा के खिलाड़ी का अव्वल प्रदर्शन हमारी खेल नीति का परिणाम', मनु भाकर के मेडल पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा