Gurugram News: मामूली विवाद के बाद चार लोगों ने किया NSG कमांडो पर हमला एक आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम में चार शराबी युवकों ने मामूली विवाद में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के एक कमांडो के साथ मारपीट की है. पुलिस ने इस घटना में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
Haryana News: गुरुग्राम में मामूली विवाद के कारण चार लोगों ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के एक कमांडो पर कथित तौर पर हमला किया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. पुलिस ने इस घटना पर कहा कि पीड़ित एनएसजी कमांडो के शिकायत पर खेरकी दौला थाने में इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है. उत्तर प्रदेश के मूल निवासी और मानेसर में एनएसजी केंद्र में तैनात शिकायतकर्ता चुन्नू अंसारी के अनुसार, वह सोमवार शाम को कुछ खाने का लेने के लिए सेक्टर-80 में स्थित एक लोकप्रिय रेस्तरां गये थे.
शराबी युवकों ने की एनएसजी कमांडो के साथ मारपीट
अंसारी ने अपनी शिकायत में कहा, जैसे ही वह शाम करीब छह बजे रेस्तरां से बाहर आए वहां एक कार ने चार लोगों के साथ सड़क को बंद कर दिया था. उन्होंने बताया कि कार में सवार लोग कथित तौर पर शराब के नशे में थे. शिकायतकर्ता ने बताया, ''जैसे ही मैंने लोगों से अपनी कार हटाने को कहा, उन्होंने अपशब्द कहना शुरू कर दिए और मेरे साथ मारपीट की.'' शिकायत में कहा गया है कि चारों ने मौके से फरार होने से पूर्व एनएसजी कमांडो को जान से मारने की धमकी भी दी. अंसारी के मुताबिक, ''उन्हें पता चला है कि एक आरोपी का नाम लक्ष्य कटारिया था.''
Gurugram News: गुरुग्राम में सूटकेस में मिली महिला की लाश, इलाके में फैली दहशत, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने किया चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा-323 (चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. खेड़की दौला थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने कहा, ''हमने मुख्य आरोपी लक्ष्य कटारिया को गिरफ्तार किया है, जिसे जांच में शामिल होने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया था. हम अन्य आरोपियों की भूमिका की पुष्टि कर रहे हैं.''