Gurugram Farud: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम की अपराध शाखा ने 69 शिकायतों में 73 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गुरुग्राम की साइबर अपराध शाखा को 3 जुलाई 2023 को एक व्यक्ति द्वारा शिकायत प्राप्त हुई थी. इसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है. उसने बताया कि यूट्यूब/मोज ऐप पर वीडियो/फोटो लाइक करने के नाम पर रुपए इन्वेस्ट कराकर उससे 10 लाख 20 हजार रुपए का फ्रॉड किया गया है. इस संबंध में साइबर अपराध शाखा ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. साइबर अपराध शाखा ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 66D आईटी एक्ट व 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया. 


साइबर अपराध शाखा ने टीम गठित कर आरोपी को धर दबोचा


साइबर अपराध शाखा के एसीपी विपिन अहलावत ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि ठगी करने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए साइबर अपराध शाखा ने टीम का गठन किया और साइबर अपराध शाखा ने अपने तकनीकी सहायता के जारिए ठगी करने वाले आरोपी को गुरुग्राम से ही गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपों की पहचान अजय कुमार सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई है. पकड़ा गया आरोपी अजय कुमार की उम्र 28 वर्ष है.  
 
गुरुग्राम साइबर अपराध शाखा के एसीपी विपिन अहलावत ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अजय सहज पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने पीड़ित से व्हाट्सएप लिंक के माध्यम से यूट्यूब/मोज ऐप पर फोटो/वीडियो लाइक करने के टास्क को पूरा करने पर मुनाफा कमाने का लालच दिया था. इसके अलावा पीड़ित को अपनी बातों के जाल में फंसा कर उससे रुपए इन्वेस्ट करवा दिए. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि कि मैं पीड़ित से एक बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट करने के लिए शुरू में बड़े मुनाफे के तौर पर रुपए भी ट्रांसफर करवा लिए थे. पकड़े गए आरोपी ने पुलिस के सामने यह भी बताया कि पीड़ित को ज्यादा लालच देकर उसके खाते से 10 लाख 20 हजार रुपए ठग लिए. 


Gurugram: CET ग्रुप डी परीक्षा के चलते कल बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, सेंटर्स के आस-पास धारा 144 लागू


एसीपी साइबर अपराध शाखा विपिन अहलावत ने बताया कि आरोपी से पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि उसने इसके एक अन्य साथी के कहने पर अपने बैंक खाता मे पीड़ित से ठगी की राशि मे से 06 लाख 80 हजार रुपए अपने बैंक खाता मे ट्रांसफर करवाये थे. खाते में रुपए ट्रांसफर करवाने के लिए इसे इसके साथी द्वारा 50 हजार रुपए  कमीशन के तौर पर दिए गए थे. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी द्वारा ठगी मे प्रयोग किये जा रहे बैंक खाता पर साइबर अपराध  पुलिस थाना की 02 शिकायतों सहित पूरे भारत में कुल 69 शिकयत मिली है, जिनमे लगभग 73 लाख रुपए की ठगी गयी राशि को जमा करवा गया है.


पकड़े गए आरोपी के कब्ज़ा से वारदात मे प्रयोग किया गया एक मोबाइल और दो सिम कार्ड बरामद किए गए है. पकड़े गए आरोपी को गुरुग्राम पुलिस जिला अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. पुलिस को रिमांड के दौरान आरोपी से और भी खुला से होने की उम्मीद है.  (राजेश यादव की रिपोर्ट)