Commonwealth Games के खिलाड़ियों को हरियाणा सरकार ने दिए 25 करोड़ से ज्यादा के इनाम, सीएम खट्टर ने कही ये बात
Haryana News: स्वर्ण पदक विजेताओं को डेढ करोड़, रजत पदक जीतने वालों को 75 लाख और कांस्य पदक विजेताओं को 50 लाख दिये गए. चौथे स्थान पर रहने वालों को 15 लाख दिए गए.
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana CM Manohar Lal Khattar) ने मंगलवार को गुरुग्राम में राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) के पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार और सरकारी नौकरियों से सम्मानित किया. स्वर्ण पदक विजेताओं को डेढ करोड़ रूपये, रजत पदक जीतने वालों को 75 लाख और कांस्य पदक विजेताओं को 50 लाख रूपये दिये गए. चौथे स्थान पर रहने वालों को 15 लाख और इन खेलों में भाग लेने वालों को 7.50 लाख रूपये दिये गए. बता दें कि सरकार ने खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया था.
क्या कहा सीएम खट्टर ने
मुख्यमंत्री ने कहा, हरियाणा के खिलाडियों ने आजादी के "अमृत महोत्सव" में लंदन जाकर तिरंगा फहराया है. खेत हो या खेल हरियाणा की मिट्टी सोना ही उगलती है...! सीएम खट्टर ने कहा, म्हारे खिलाड़ी पूरे हिन्दुस्तान की शान हैं और हरियाणा अपने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन में सबसे आगे है. कॉमनवेल्थ गेम्स में तिरंगे का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए प्रदेश की खेल नीति के तहत 25.80 करोड़ रुपये की ईनाम राशि और नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित किए. उन्होंने कहा कि, हर जिले की पहचान वहां के खिलाड़ियों से हो, हमारी सरकार का यही प्रयास है.
म्हारे खिलाड़ी पूरे हिन्दुस्तान की शान हैं और हरियाणा अपने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन में सबसे आगे है।#CommonWealthGames2022 में तिरंगे का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए प्रदेश की खेल नीति के तहत ₹25.80 करोड़ की ईनाम राशि और नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित किए। pic.twitter.com/2y929vNN14
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 16, 2022
Farmers Protest: पंजाब के हजारों किसान कल लखीमपुर खीरी के लिए होंगे रवाना, 18-20 अगस्त को होगा धरना
कितने खिलाड़ियों ने जीते पदक
बता दें कि हरियाणा के 29 खिलाड़ियों ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीते हैं. इन खिलाड़ियों को राज्य सरकार की तरफ से कुल 25.80 करोड़ रूपये प्रदान किये गए जिसके साथ नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया. इस साल हरियाणा से 42 खिलाड़ियों ने राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लिया. कांस्य पदक जीतने वाली महिला हॉकी टीम की नौ सदस्य हरियाणा की थीं. कप्तान सविता पूनिया भी हरियाणा के सिरसा जिले की रहने वाली हैं.
Gurugram Road Accident: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भीषण हादसा, इनोवा के ऊपर पलटा ट्रक, चार की दर्दनाक मौत