Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में MCG की प्रवर्तन टीम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बनाई गई चारदीवारी को गिरा दिया. MCG की प्रवर्तन टीम इस चारदीवारी को गिराने का दो बार पहले भी प्रयास कर चुकी थी. लेकिन उस दौरान टीम पर हमला कर दिया गया. यह चारदीवारी बादशापुर के झरसा बांध (Jharsa Dam) पर अवैध रूप से बनाई गई थी.
प्रवर्तन टीम पर किया गया हमला
सहायक अभियंता कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ओम त्यागी और उसके बेटा झारसा बांध पर दीवार बनाकर उसपर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. जब उनकी MCG की प्रवर्तन टीम 5 जनवरी को निरीक्षण करने पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने उनपर हमला कर दिया गया. अगले दिन MCG की तरफ से उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया. वही शनिवार को एक बार फिर जब प्रवर्तन टीम के सहायक अभियंता नीरज और कनिष्ठ अभियंता कपिल के नेतृत्व में टीम निर्माण को रोकने के लिए पहुंची तो ओम त्यागी और उसके साथ मौजूद लोगों ने उनका मोबाइल छीनने का प्रयास किया और उनसे मारपीट की.
MCG की प्रवर्तन टीम ने भारी पुलिस बल के साथ अवैध निर्माण को हटाया
प्रवर्तन टीम ने मोबाइल छीनने का प्रयास करने और मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 65 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 186 के तहत सार्वजनिक कार्यों में बाधा ड़ालने, 506 आपराधिक धमकी देने और कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया. सेक्टर 65 थाने के एसएचओ सुधीर कुमार ने कहा कि सहायक अभियंता एमसीजी प्रवर्तन की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वही रविवार को एक बार फिर MCG की प्रवर्तन टीम भारी पुलिस बल के साथ अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंची और उसे गिरा दिया गया.
यह भी पढ़ें: Ludhiana Court Blast Case: NIA ने दाखिल की चार्जशीट, एक पाकिस्तानी नागरिक समेत 5 आतंकियों के नाम