Haryana News: हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने सोमवार को गुरुग्राम के सेक्टर-51 स्थित महिला थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने में पहुंची महिलाओं की फरियाद सुनी. महिलाओं की शिकायत पर सोनिया अग्रवाल ने थाना प्रबंधक गीता को संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने का आदेश दिया. 


सोनिया अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा महिला आयोग महिलाओं के हितों की रक्षा करने को तत्पर है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ अत्याचार और उत्पीड़न करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. महिला आयोग महिलाओं के समस्याओं को दूर करने की कोशिश करता है. उन्होंने कहा कि हरियाणा महिला आयोग महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से काम कर रहा है. आज हरियाणा में महिलाएं  किसी भी अत्याचार का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं. 


महिला आयोग की उपाध्यक्ष का औचक निरीक्षण


उपाध्यक्ष ने महिला शिकायतकर्ताओं के मामलों में सुलह भी करवाई. एक मामले की सुनवाई करते हुए उन्होंने सेक्टर 47 से आई शिकायत पर पति को निर्देश दिया. पति को कहा गया कि पत्नी के अधिकारों का सम्मान करते हुए भरण पोषण का ख्याल रखे. पति पत्नी का विवाद सुलझाने के लिए पुलिस मध्यस्थता कर रही है. उन्होंने बताया कि हरियाणा महिला आयोग राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चला रहा है.


थाने में महिला फरियादियों की सुनी शिकायत


प्रदेश के प्रत्येक जिले में महिलाओं की शिकायतों पर सुनवाई की जाती है. आयोग का प्रयास हर मामले में निष्पक्ष एवं प्रभावी कार्रवाई करने का होता है. उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज का ताकतवर हिस्सा हैं. राज्य महिला आयोग की ओर से कोशिश होती है कि महिलाएं किसी भी रूप में कमजोर नहीं हैं. संविधान में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उत्पीड़न रोकने के लिए पर्याप्त अधिकार दिए गए हैं. औचक निरीक्षण में मिली खामियों को सोनिया अग्रवाल ने दुरस्त करने के निर्देश भी दिए.


(राजेश यादव)


'... तो दे देंगे JJP को समर्थन', राज्यसभा सीट को लेकर कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान