Haryana: फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल से बच्चा चोरी की घटना के बाद गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, लागू हो सकता है ये सिस्टम
Gurugram News: फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल से बच्चा चोऱी की घटना के बाद गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. सीएमओ वीरेंद्र यादव सिविल अस्पताल का निरीक्षण कर स्टॉफ को सचेत रहने के निर्देश दिए.
Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद के अस्पताल में महिला द्वारा बच्चा चोरी किए जाने की घटना के बाद गुरुग्राम के सिविल अस्पताल में सीएमओ वीरेंद्र यादव ने जायजा लिया. अस्पताल में लगे सीसीटीवी और मॉनिटरिंग सिस्टम को भी चेक किया. सीएमओ वीरेंद्र यादव ने इस दौरान कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलने के लिए आने वाले परिजनों के लिए पास अनिवार्य किया जा सकता है.
दरअसल फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल से एक महिला द्वारा बच्चा चोरी होने की घटना सामने आई थी. फरीदाबाद अस्पताल से बच्चा चोरी होने की घटना का सीसीटीवी भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. जिससे लोगों में डर का माहौल भी बन गया है. हालांकि अस्पताल प्रबंधन और फरीदाबाद पुलिस की सूझबूझ से 12 घंटे के भीतर ही आरोपी महिला को काबू कर बच्चा भी बरामद कर लिया गया. गुरुग्राम स्वास्थ विभाग फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल में हुई इस घटना के बाद अलर्ट मोड पर है. इसी कड़ी में सीएमओ वीरेंद्र यादव ने सेक्टर 10 के सिविल अस्पताल में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सीएमओ वीरेंद्र यादव ने एक तरफ जहां सबसे पहले हॉस्पिटल स्टॉफ को सचेत रहने के निर्देश दिए है. तो वहीं हॉस्पिटल में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई और मॉनिटरिंग रूम में जाकर ये देखा गया कि सभी सीसीटीवी कैमरे ठीक तरह से काम कर रहे है या नहीं.
पास फैसिलिटी हो सकती है लागू
इस दौरान सीएमओ वीरेंद्र यादव ने कहा कि ना केवल गुरुग्राम बल्कि देश के तमाम सरकारी हॉस्पिटल में स्टॉफ को अलर्ट होने की जरूरत है. इसके लिए गुरुग्राम के सिविल हॉस्पिटल में मरीजों से मिलने का समय निर्धारित किया जाएगा और इसके साथ ही उनके लिए पास फैसिलिटी भी शुरू की जा सकती है. अगर पास फैसिलिटी सिविल हॉस्पिटल में लागू की गई तो उसके बाद मरीज से मिलने के लिए पास अनिवार्य कर दिया जाएगा. बिना पास के कोई भी मरीज से मिलने नहीं जा सकता. पास फैसिलिटी से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है लेकिन इसके अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आने वाले मरीज और उनके परिजनों का सहयोग जरूरी है. कुछ समय पहले इसी तरह की सुविधा की गई थी लेकिन आम लोगों को पूरा सहयोग ना मिलने के कारण वही रोक दिया गया.
हॉस्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लिया फैसला
गुरुग्राम के सिविल हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा भी अनाउसमेंट सिस्टम रेडी करने का प्लान किया जा रहा है. गुरुग्राम के सीएमओ डॉक्टर विरेंद्र यादव का कहना है कि अभी इसके बारे में विचार किया जा रहा है. हॉस्पिटल की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए इसे आगे भविष्य में लागू किया जा सकता है. बहराल अब देखना होगा कि गुरुग्राम के सिविल हॉस्पिटल में मरीजों से मिलने आने वाले उनके परिजनों के लिए पास फैसिलिटी कब तक लागू होगी ये आने वाला समय ही बताएगा.
यह भी पढ़ें: Anantnag Encounter: आतंकियों से लोहा लेते हुए हरियाणा का लाल शहीद, मेजर आशीष धोनैक की शहादत पर CM खट्टर ने जताया दुख