Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) के विकास सदन में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरुग्राम के एडीसी हितेश कुमार मीणा (Hitesh Kumar Meena) ने की. मीणा ने कहा कि आईटीआई (ITI) पास छात्रों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिलाने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कार्यक्रम में निजी कंपनियों के आए अधिकारियों से कहा कि अधिक से अधिक आईटीआई पास युवाओं को नौकरी मिल सके, इसकी कोशिश की जाए.
विकास सदन में जिलास्तरीय आत्मनिर्भर कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए एडीसी मीणा ने कहा कि इस समय जिले के सरकारी, अर्ध सरकारी और निजी कंपनियों में 2200 से अधिक आईटीआई पास विद्यार्थी रोजगार प्राप्त कर चुके हैं, जिन युवाओं का काम कंपनी को पसंद आता है, उनको यहां स्थाई रूप से भी रोजगार दिया जा रहा है. एडीसी ने कहा कि जिन कंपनियों ने बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद अभी तक प्रशिक्षु अधिनियम के तहत युवाओं को रोजगार नहीं दिया गया है. उनको एक बार अंतिम चेतावनी दी जाती है कि वे इन युवाओं को रोजगार प्रदान करें.
गुरुग्राम के 1348 विभाग और कंपनियां पंजीकृत
एडीसी ने बताया कि कंपनी अपने स्टॉफ की संख्या के अनुपात में 2.5 से 15 प्रतिशत तक प्रशिक्षुओं को रोजगार प्रदान कर सकती हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकारी विभाग अपने स्टॉफ के अनुपात में दस प्रतिशत तक संख्या में युवाओं को रोजगार देते हैं. अभी तक नेशनल अप्रेंटिसशिप के पोर्टल पर गुरुग्राम जिले के 1348 विभाग और कंपनियां पंजीकृत हैं. इनमें से 345 ने आईटीआई पास युवाओं को एक साल के लिए नौकरी पर रखा हुआ है. जिले की 189 कंपनियां इस कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. वहीं 156 कंपनी अभी तक एक भी युवा को रोजगार नहीं दे पाई हैं.
राष्ट्रीय प्रशिक्षुता कार्यक्रम निभा रहा है अहम भूमिका
एडीसी मीणा ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि रोजगार सृजन की दिशा में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता कार्यक्रम अहम भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि जॉब मेलों में जो भी युवा आएं, कंपनियां आगे आकर उनका अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं और उनकी सहायता करें. इस बैठक में आईटीआई की अनुदेशक रजनी वर्मा, सुरेश कुमार, जेके जिंदल सहित अनेक कंपनियों के प्रतिनिधि और विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- Haryana Politics: किसानों की धान खरीद का भुगतान ना होने पर कांग्रेस का हमला, भूपेंद्र हुड्डा ने खट्टर सरकार को घेरा