Gurugram Jewellery Shop Loot Case: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में दुकानदार के हौसले के सामने लुटेरे हार मान गए. ज्वेलर्स को लूटने आए लुटेरे अपनी बाइक छोड़कर ही भाग निकले. वीडियो में आप देख सकते हैं की नकाबपोश बदमाश बंदूक की नोक पर ज्वैलर को लूट रहे हैं.
सुशांत लोक थाना प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया की साउथ सिटी एक एरिया में एक ज्वेलरी शॉप में मास्क पहने दो बदमाशों ने गन पॉइंट पर करीब 3 मिनट में लूटपाट की. आरोपियों ने करीब 50 हजार रुपये नकद और करीब 4 लाख रुपये की ज्वेलरी लूटकर बैग में डाली और बाहर खड़ी बाइक पर बैठकर भागने लगे.
लेकिन दुकान संचालक ने हिम्मत जुटाकर आरोपियों से दोनों बैग वापस छीन लिए. जिसके बाद पकड़े जाने के डर से आरोपी अपनी बाइक यहीं छोड़कर भाग गए. जिसके बाद ज्वेलरी शॉप संचालक ने गुरुग्राम के सेक्टर-40 थाना में ये जानकारी दी. जिसके बाद ज्वेलरी शॉप मलिक की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है.
मास्क पहले दो युवकों ने हैं पॉइंट पर की लूट पाट
सुशांत लोक थाना प्रभारी मनोज वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा की गन पॉइंट पर लूट की ये वारदात सेक्टर-40 थाना एरिया की साउथ सिटी एक मार्केट में रात करीब 9 बजे हुई थी. सेक्टर-31 निवासी नीरज सोनी यहां लक्ष्मी जूलर्स नाम से जूलरी शॉप चलाते हैं. रात को ये दुकान बंद करके घर जाने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान मास्क पहने दो युवक अंदर आए, उन दोनों की पीठ पर बैग थे. अंदर आते ही एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर दुकानदार को धमकाया और दूसरा यहां से कैश व जूलरी लूटने लगा. काउंटर से ऊपर से ही होकर आरोपी ने तिजोरी में रखे करीब 50 हजार रुपये नकद और करीब 4 लाख रुपये की ज्वैलरी लूटकर बैग में डाल ली.
आरोपी बाइक वहीं छोड़कर भाग निकले
वारदात के दौरान दुकान संचालक उनसे मिन्नतें करता रहा लेकिन आरोपी नहीं माने. करीब 3 मिनट में ये वारदात कर आरोपी बाहर जाने लगे. दुकान के बाहर उनकी बाइक खड़ी थी, वे अपनी बाइक पर दोनों बैठकर भागने लगे तो दुकान संचालक ने हिम्मत जुटाकर पहले एक आरोपी से बैग वापस छीन लिया.
फिर दूसरे आरोपी से भी हाथापाई कर उन्होंने बैग छीन लिया. इसी दौरान मौके पर शोर सुनकर लोग जमा हो गए तो दोनों आरोपी पकड़े जाने के डर से अपनी बाइक वहीं छोड़कर भाग निकले. दोनों बैग में लूटा गया सामान दुकानदार को वापस मिल गया. जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पुलिस कर रही है मामले में जांच
थाना प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया की सूचना के बाद सेक्टर-40 थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच टीमें मौके पर पहुंची. सेक्टर-40 थाना में ये एफआईआर लूट व आर्म्स एक्ट की धाराओं में दर्ज की गई है. थाना प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि आरोपियों के पास मौजूद एक बैग में चेक करने पर पटौदी एरिया के पास के गांव के रहने वाले संदीप नामक युवक की आईडी मिली है.
इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि यही युवक वारदात में शामिल था. ये बाइक भी दिल्ली के महिपालपुर निवासी व्यक्ति के नाम पर दर्ज है. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस मामले में जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.
राजेश यादव की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? कांग्रेस के सामने साफ किया रुख