Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट से राज बब्बर ने आज (शुक्रवार) नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया. इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान मौजूद रहे. राज बब्बर कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस की तरफ से जनसभा हुई. जनसभा को संबोधित करते हुए राज बब्बर ने कहा, 'अगर मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में समस्याओं का अंबार हो तो मुझे वोट देना. अगर इन समस्याओं का समाधान हो गया हो तो मुझे वोट मत देना.'


बाहरी प्रत्याशी के सवाल का जवाब देते हुए राज बब्बर ने कहा, 'न मैं बाहरी हूं, न मैं भारी हूं. मैंने लोगों के दिलों में जगह बनाई है.' उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में बीते 10 साल से कोई विकास नहीं हुआ. हुड्डा सरकार के बाद गुरुग्राम में मेट्रो का एक पिलर तक नहीं लगाया गया. राज बब्बर ने कहा, 'मैं दावत देने के लिए गुरुग्राम नहीं आया हूं. मैं आपके दिलों में बसने आया हूं.' उन्होंने खुद के आगरा से सांसद होने की बात भी कही.


राज बब्बर ने दाखिल किया नामांकन का पर्चा


राज बब्बर ने कहा कि आगरा में कोई इमारत नहीं बनाई, लेकिन लोगों के लिए विकास कराया है. उन्होंने कहा कि जब बरसात आती है तो गुरुग्राम में नाव चलती है. क्या यही मिलेनियम सिटी है. दुनिया भर में गुरुग्राम की पहचान है. बरसात में जब नाव चलती होगी तो दुनिया में गुरुग्राम की छवि क्या बनती होगी, बताने की जरूरत नहीं है. राज बब्बर ने कहा कि 10 साल में खूब विकास की बातें की जाती रही हैं और की जा रही हैं, फिर गुरुग्राम डूब क्यों रहा है. बरसात में क्यों शहर थम जाता है. महंगाई, बेरोजगारी से जो बुरे हालात बने हैं, उनका सरकार के पास कोई जवाब नहीं है.


'बीजेपी का विकास से नहीं है कोई लेना-देना'


प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने विपक्ष को खत्म करने का काम किया है. उनका देश के विकास से कोई लेना-देना नहीं है. उदयभान ने कहा, 'बीजेपी नेता संविधान को बदलने के लिए 400 से ज्यादा सीटें मांग रहे हैं. बीजेपी कांग्रेस के घोषणा पत्र को गलत बता रही है, जबकि उनके खुद के घोषणा पत्र में विकास का कोई एजेंडा नहीं है. बीजेपी धर्म-जात की राजनीति कर रही है.'


गुरुग्राम के बंजारा मार्केट में भीषण आग, एक के बाद एक होने लगे धमाके, 200 से ज्यादा झुग्गियां खाक


रिपोर्ट- राजेश यादव