Gurugram: 'आपका वोट ही आपकी आवाज, शक्ति और जिम्मेदारी', DC ने मतदाताओं के नाम लिखा खुला पत्र
Gurugram Lok Sabha Seat: जिला निर्वाचन अधिकारी और डीसी ने 25 मई को लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनने की अपील की है. उन्होंने मतदाताओं के लिए संदेश भी जारी किया है.
Haryana Lok Sabha Election 2024: गुरुग्राम समेत हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. मतदान से पहले जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने मतदाताओं के नाम खुला पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने मतदाताओं से बढ़-चढ़ कर मतदान प्रक्रिया में भागीदारी निभाने की अपील की है. निशांत कुमार यादव ने मतदाताओं के नाम जारी संदेश में कहा, 'कर्तव्य और गर्व की गहरी भावना के साथ मैं आज आपको पत्र लिख रहा हूं.'
मतदाताओं के नाम जारी संदेश में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आपके हाथों में सबसे बड़े लोकतंत्र के भविष्य को आकार देने की अविश्वसनीय शक्ति है. मतदान करना लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है. मतदान सिर्फ एक अधिकार नहीं बल्कि हमें दिया गया एक पवित्र कर्तव्य भी है, जिसे हासिल करने और संरक्षित करने के लिए अनगिनत लोगों ने संघर्ष किया है. न्याय, स्वतंत्रता और समानता के सिद्धांतों की प्रतिबद्धता हमारे लोकतंत्र का सार है.
मतदाताओं के नाम जिला निर्वाचन अधिकारी का खुला पत्र
उन्होंने कहा कि मतदान का अवसर हमें 18वीं बार मिलेगा, जब हम भारत की लोकसभा में अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए एक साथ आगे आएंगे. संदेश में उन्होंने कहा, 'आज भारत 96 करोड़ से अधिक मतदाताओं के साथ जीवंत लोकतांत्रिक भागीदारी का प्रतीक है. मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 49 करोड़ से अधिक, महिला मतदाताओं की संख्या 47 करोड़ से अधिक, थर्ड जेंडर 48,000 और 88 लाख से अधिक दिव्यांग मतदाता हैं.' उन्होंने कहा कि मतदाताओं बड़ी संख्या हमारी चुनावी प्रक्रिया को समावेशी बनाती है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हाल के वर्षों में गुरुग्राम ने तेजी से वृद्धि और विकास किया है.
25 मई को लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने की अपील की
नागरिकों की कड़ी मेहनत और प्रयास से गुरुग्राम आधुनिक भारत का प्रतीक बन गया है. उन्होंने बताया कि गुडगांव संसदीय क्षेत्र में 25 लाख से अधिक मतदाता हैं. बीते लोकसभा चुनाव में 67.3 प्रतिशत का प्रशंसनीय मतदान हुआ. इस बार गुडगांव संसदीय क्षेत्र में 25 मई को मतदान होना है. संसदीय क्षेत्र में 9 विधानसभा गुरुग्राम, बादशाहपुर, पटौदी, सोहना, नूंह, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका, रेवाड़ी और बावल शमिल हैं. डीसी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप अनुच्छेद 326 के तहत संवैधानिक अधिकार को अपनाने और 25 मई को लोकतांत्रिक अभ्यास में भाग लें. आपका वोट ही आपकी आवाज, शक्ति और जिम्मेदारी है.
(रिपोर्ट- राजेश यादव)
पंजाब BJP की चुनाव आयोग से मांग, बढ़ाई जाए वोटिंग की टाइमिंग, दी ये दलील